परीक्षा नियंत्रक कुलपति और कुलसचिव पर भारी, खुद ही जारी कर रहे आदेश

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने अपना ओहदा स्वयं कुलपति और कुलसचिव से ऊपर बढ़ा लिया है। परीक्षा नियंत्रक ने स्वयं आदेश प्रसारित कर एक कर्मचारी को परीक्षा विभाग में संलग्न कर लिया। सोमवार को परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी कर दिए। आदेश जारी होते ही विश्वविद्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। परीक्षा नियंत्रक कुलपति और कुलसचिव पर भी भारी पड़ गए हैं। खुद ही डायरेक्ट आदेश जारी कर रहे हैं।

परीक्षा नियंत्रक कुलपति और कुलसचिव पर भारी, खुद ही जारी कर रहे आदेश
Order photo


रीवा। जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजकुमार सोनी ने सोमवार को एक आदेश प्रसारित किया, जिसमें उन्होंने एसटी-एससी शाखा में पदस्थ कर्मचारी बुद्धसेन पटेल को परीक्षा (स) शाखा में बीएड, एमएड के परीक्षा संबंधी कार्य हेतु संलग्नीकरण किया है। उक्त कार्य करने हेतु तत्काल कार्य आवंटित करने परीक्षा नियंत्रक ने आदेशित किया है। अब परीक्षा नियंत्रक का यह आदेश हास्यपद बन गया है। विश्वविद्यालय के जानकारों की मानें तो ऐसे किसी भी स्थानांतरण आदेश को प्रसारित करने का अधिकार विश्वविद्यालय में सिर्फ सक्षम अधिकारी कुलसचिव को होता है, जो कुलपति के अनुमोदन से ही ऐसे आदेश जारी करते हैं। नियमित कुलसचिव के बगैर ऐसा आदेश जारी होना सम्भव ही नहीं है।
प्रतिनियुक्ति पर हैं
डॉ सोनी को अभी 6 माह पहले ही प्रतिनियुक्ति पर विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। उनकी मूल पदस्थापना जीडीसी रीवा में है। आलम यह है कि वह विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली समझने ज्यादा समय नियमित कुलसचिव के कार्यालय में ही रहते हैं। इसके बावजूद उक्त आदेश की प्रतिलिपि भी परीक्षा नियंत्रक ने नियमित कुलसचिव के कार्यालय में नहीं भेजी। अब नियमित कुलसचिव के रहते उन्होंने यह आदेश कैसे तैयार कर दिया, यह अभी जांच का विषय बना हुआ है।