पुलिस ने रात में बिछा रखा था जाल, कार की थी तलाश चार घंटे तलाश के बाद पकड़ाई

लग्जरी कार से गांजा की तस्करी करने वाला एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा है ।चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोका था ।जांच की गई तो गाड़ी के अंदर करीब 45 किलो गांजा बरामद हुआ था। पुलिस ने रात में बिछा रखा था जाल, कार की थी तलाश चार घंटे तलाश के बाद पकड़ाई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि वह यह गंजा अलग-अलग जगह पर पहुंचाने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस ने रात में बिछा रखा था जाल, कार की थी तलाश चार घंटे तलाश के बाद पकड़ाई
गांजा के साथ युवक पकड़ा गया

छत्तीसगढ़ से गांजा पहुंचा था मऊगंज फिर रीवा में सप्लाई करने कार से लाया था
रीवा।
रीवा नशे का गढ़ बन गया है। यहां कोरेक्स और गांजा की बड़ी खेप आती है। आए दिन पकड़ी भी जाती है लेकिन इस पर रोक नहीं लग पाई है। गांव गांव में यह खुले आम बिकती है। अधिकारियों तक जो सूचना पहुंची वह खेप पकड़ी गई। वर्ना सारी खेप ठिकानों तक पहुंच जाती है। ट्रक, कंटेनर में लोड होकर गांजा, कोरेक्स यहां पहुंचती है। यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक से सप्लाई होती है। अब तो तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए लग्जरी कारों का भी इस्तेमाल करना शुरू कर लिया है। बड़ी कार पर पुलिस शक नहीं करती। इसकी का फायदा उठाकर तस्कर गांजा, कोरेक्स की तस्करी करते हैं। ऐसा ही एक तस्कर समान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप पहले मऊगंज पहुंची फिर रीवा लाई गई थी। उसे अलग अलग हिस्सों में पहुंचाना था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और कार को रोक लिया। कार की जांच की गई तो उसमें से भारी भरकम गांजा की खेप मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।
इस कार से हो रही थी तस्करी
पुलिस ने जिस गाड़ी को पकड़ी है वह स्विफ्ट डिजायर थी। कार में करीब 3.20 लाख रुपए का अवैध गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तब तस्करी की पोल खुली। पुलिस ने कार जब्त कर लिया है। कार में मिला गांजा भी जब्त कर प्रकरण बनाया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
रात को बिछाया गया जाल
पुलिस की जानकारी के सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रामपुर नैकिन निवासी नवीन तिवारी प्रतिबंधित गांजा की बड़ी खेप लेकर रीवा पहुंचने वाला है। जहां पर उसके द्वारा अलग-अलग छोटे काउंटरों पर गांजे की खेप पहुंचानी है। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के विभिन्न थाना प्रभारी को सूचित किया गया। इसके साथ ही समान थाना प्रभारी के साथ गांजा तस्करों की घेराबंदी की । रात तकरीबन 3 बजे युवक की कार को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 45 किलो गांजा बरामद किया गया है।
नशे में था पकड़ा गया युवक
बताया गया है कि जिस समय युवक को पकड़ा गया था। उस समय वह काफी नशीली कफ सिरप के नशे में था । पुलिस ने युवक को पकड़कर समान थाने ले गए साथ ही पुलिस इस बात का इंतजार करती रही। युवक का कुछ नशा उतर जाए। जिससे वह मामले में पूछताछ कर सके। मंगलवार को युवक को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।