यहां गौवंश को काटकर बेचा जा रहा था मांस, पुलिस ने मारी रेड तीन लोगों को पकड़ा गया
गौवंश को काटकर मांस बिक्री के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीस किलो मांस बरामद किया है। पूरा मामला निपनिया क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्ररता निवारण अधिनियम एवं गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घर के अंदर से चल रहा था अवैध कारोबार
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपरिया में की गई कार्रवाई
रीवा। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षण रूपलाल उईके ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की निपनिया मोहल्ले में एक घर के अंदर गौवंश बिक्री के लिए काटा जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने निपनिया में इसरार खान उर्फ शिब्बू के घर में दबिश दी जहां दो व्यक्ति एवं एक महिला मौके पर मिले। घर के आंगन में बाथरुम के सामने एक जूट की बोरी में कटे हुये मांस के टुकड़े निकालकर बेंचने के लिये छोटे-छोटे टुकडे में आरोपी काट रहे थे पुलिस ने मौके से इसरार खान उर्फ शिब्बू पिता इदरीश खान उम्र 35 साल निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया हाल निपनिया, आकिब खान पिता अजमल खान उम्र 23 साल एवं महिला जमीलुन्निशा पति अजमल खान उम्र 55 साल दोनो निवासी निपनियां बार्ड नं. 01 थाना सिटी कोतवाली के कब्ज्से तीस किलो मांस बरामद किया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर उक्त कटे हुए मांस को जाँच हेतु पशु चिकित्सालय भिजवाया है। घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।
लंबे समय से मिल रही थी सूचना
गौवंश को काटकर मांस बिक्री की सूचना लंबे समय से सामने आ रही थी, कई बार गौ सेवकों ने भी इसे लेकर कार्रवाई की मांग की थी। निपनिया और बिछिया में इस तरह के अवैध कारोबार से कुछ लोग जुड़े हुए है। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल निपनिया में दो बोरों में भरा मांस जब्त किया गया है। जो प्रथम दृष्टया गौ मांस लग रहा है। मांस को जांच के लिए भेजा गया है।