हाइवे के लुटेरे:चलती गाड़ी से पार कर देते थे माल, इस मर्तबा चना चोरी करते पकड़ाए

हाइवे में चलती गाडिय़ों से माल पार कर देते थे। हाइवे के लुटेरों की गैंग मऊगंज में सक्रिय थी। पुलिस ने इस गैंग को धरदबोचा है। चलती गाड़ी से इस गैंग को चना लूटना महंगा मड़ा। चना की बोरियों के साथ इन्हें पकड़ा गया है।

हाइवे के लुटेरे:चलती गाड़ी से पार कर देते थे माल, इस मर्तबा चना चोरी करते पकड़ाए

पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया

मऊगंज। हाइवे के लुटरों की गैंस का खुलासा एक ट्रक ड्राइवर की शिकायत के बाद हुआ। 25 सितंबर 2023 को बैकुंठनाथ गुप्ता ने मऊगंज थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह ट्रक चालक है। 21 सितंबर को वह नागपुर से ट्रक में 31 टन चना लोड कर बिहार के लिये रवाना हुआ था। 23 सितंबर की रात बहुती ओव्हर ब्रिज के पास बदमाश चलते ट्रक में चढ़ गये और चना की बोरियों को पार करने लगे। चालक को जानकारी हुई तो उसने ट्रक रोक दिया। ट्रक रुकते ही बदमाशों ने ट्रक डाइवर परही हमला कर दिया। उसके पास रखे दो हजार रुपए भी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 394 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों को अलग अलग जगहों पर दबिश देकर पकड़ा गया है। उनके पास से लूटे गए चने की बोरियां भी बरामद कर ली गई हैं। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह आरोपी पकड़े गए
पकड़े गए आरोपियों में धीरेन्द्र तिवारी पिता गेंदा 24 वर्ष, जीतेन्द्र उर्फ जीतू कोल पिता मोतीलाल कोल 27 वर्ष, रवि प्रसाद कोल पिता लालता प्रसाद 29 वर्ष, सुभम उर्फ गोलू तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी 24 वर्ष सभी निवासी घुरेहटा मऊगंज, राजीव उर्फ पल्ले रावत पिता पन्नालाल राव 20 वर्ष निवासी मऊगंज, सूरज दुबे पुत्र राजराखन दुबे 25 वर्ष निवासी सुरसा मढ़ी रायपुर कर्चुलियान, कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र अनिरुद्ध गुप्ता 30 वर्ष निवासी पटेहरा मऊगंज एवं सतीश कुमार पिता अनिरुद्ध गुप्ता 23 वर्ष निवासी पटेहरा मऊगंज के रूप में इनकी पहचान की गई है।
डकैती डालने वाले बदमाश भी पकड़ाये


इधर शाहपुर पुलिस ने बकरी व्यापारी के साथ डकैती करने वाले बदमाशों को भी धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि 24 सितंबर की रात अंसार मोहम्मद पुत्र मोहम्मद ताहिर 28 वर्ष निवासी जमुई थाना शाहपुर के साथ चौहना बिछरहटा मार्ग में पांच लाख रुपये की लूट हुई थी। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज करते हुये बदमाशों की तलाश शुरू किया। इस दौरान आरोपी हिमांशु पटेल पुत्र बाल्मीक पटेल 18 वर्ष निवासी बरांव शाहपुर, नीलेश पटेल उर्फ कश्यप पुत्र मिश्रीलाल 18 वर्ष निवासी गौरी शाहपुर, राजू पटेल पुत्र रामगोपाल पटैल 19 वर्ष निवासी गौरी शाहपुर, आदित्य कोल पुत्र मोहनलाल कोल 20 वर्ष निवासी मऊगंज समेत एक नाबालिग को गिरफफ्तार किया है। पूछताछ के बाद बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
उक्त बदमाशों ने पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों के कब्जे से एक कट्टा, दो लोहे की पाइप, चाकू, फरसा, दो लाख 25 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल को जब्त किया है। बदमाशों से क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ किया गया है।