रीवा हवाई अड्डा पहुंचा हाईजैक विमान, एमरजेंसी लैडिंग की अनुमति मांगी तो मचा हड़कंप!

शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के होश तब उड़ गए जब हवाई जहाज के हाईजैक होने की सूचना पहुंची। रीवा एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैडिंग की अनुमति मांगी गई। हाईजैक प्लेन के रीवा एयरपोर्ट में एमरजेंसी लैडिंग की सूचना जैसे ही पहुंची पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस बल के साथ ही एनएसजी कमांडो ने मोर्चा सम्हाल लिया। चंद घंटों में ही हाईजैक प्लेन को हाईजैकर के कब्जे से मुक्त करा लिया गया। हालांकि बाद में पता चला कि यह सब कुछ माकड्रिल का हिस्सा था।

यह सब कुछ हवाई अड्डे के हाई जैकिंग मॉक ड्रिल का हिस्सा निकला
मौके पर पुलिस, प्रशासन, एनएसजी कमांडो टीम सहित बम स्क्वायड टीम मौजूद रही
रीवा। दरअसल रीवा हवाई अड्डे पर वार्षिक एंटी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस दौरान एक डमी विमान 'फ्लाई हाईÓ तैयार किया गया। इस विमान का अपहरण कर लिया गया और कम ईधन की चेतावनी दी गई। जिसे रीवा हवाई अड्डे पर उतरना की अनुमति मांगी गई। ईधन आपात स्थिति के कारण एटीसी को रीवा एयरपोर्ट पर विमान को उतारने की अनुमति दी गई। एटीसी ने हाईजैक की सूचना तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ विभाग को भेजी तथा कार्यवाही कर मॉकड्रिल करते हुए विमान को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। माकड्रिल मे रीवा एयरपोर्ट की ऐरोड्रोम समिति, जिसने अपहरणर्कता से समझौते किए थे, उपस्थित रहे। इस दौरान अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एयरपोर्ट निदेशक-नवनीत चौधरी, चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर, डिसनल एस.पी विवेक लाल, ए. टी. सी प्रभारी आरती सिन्हा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी-शुभम शर्मा, फ्लाईबिग एयरलाइन प्रभारी केडी सिंह सहित एयरपोर्ट से फायर विभाग ऐश्वर्य मीणा, सीएनएस इंचार्ज अंकुश गौतम उपस्थित रहे। इसके साथ ही बीसीएएस भोपाल के प्रतिनिधि सीताराम मीणा, एनएसजी कमांडो टीम अहमदाबाद उपस्थित रहे। रीवा जिले से मेडिकल टीम एवं फायर टीम मौके पर उपस्थित रही। क्विक रिस्पांस टीम पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड, थाना प्रभारी आशीष मिश्रा का माकड्रिल में सहयोग रहा।