आज रचा जाएगा इतिहास, जानिए कितने साल बाद मप्र को मिला नया एयरपोर्ट और कब से शुरू होगी नई फ्लाइट
रविवार को दिन रीव के इतिहास में सुनहरे अच्छरों से लिखा जाएगा। 20 अक्टूबर को मप्र का 6 वां एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। 46 साल बाद मप्र को नया एयरपोर्ट मिल रहा है। इसकी शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअली करेंगे। इस पल के गवाह बनने मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम, केन्द्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम एयरपोर्ट स्थल पर आयोजित किया जाएगा। यहीं से पीएम एयरोप्लेन को भी हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना करेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे एयरपोर्ट का शुभारंभ
रीवा से भोपाल फ्लाईट को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा रवाना
रीवा। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का प्रयास सफल रहा। रेलवे, सड़क यातायात तो रीवा तक पहुंचा ही दिया गया था। अब सिर्फ हवाई सेवा ही रह गई थी। वह सपना भी सकार होने जा रहा है। रीवा के विकास में नया पंख लगने वाला है। हवाई अड्डा की मांग लंबे समय से हो रही थी। इसकी कमी हर क्षेत्र में खल रही थी। रोजगार, उद्योग, मेडिकल शिक्षा आदि में हवाई सेवा बाधक बन रही थी। इन बाधाओं को दूर कर दिया गया है। रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी ही था। हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते थे। इसके विस्तार और रीवा एयरपोर्ट निर्माण का डिप्टी सीएम ने सपना देखा और उसे पूरा किया। 500 करोड़ की लागत से रीवा एयरपोर्ट बन कर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए रीवा में एयरपोर्ट परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया है।
समारोह में यह होंगे शामिल
समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल तथा सांसद जनार्दन मिश्र, विंध्य के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसेक अलावा कई उद्यमी भी यहां पहुंचेंगे। करीब 5 हजार लोगों के पहुंचने की भी संभावना है। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा।
20 अक्टूबर का दिन विंध्य के लिए ऐतिहासिक होगा: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि रविवार का दिन रीवा सहित विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा। रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। लंबे समय से क्षेत्र के विकास में एयरपोर्ट बाधा बन रहा था। हमारे यहां एयरपोर्ट नहीं था। इसके विकास अधूरा रह गया था। वह कमी अब पूरी हो रही है। यह एयरपोर्ट मप्र के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। वर्ष 1978 के बाद मप्र को कोई एयरपोर्ट मिल रहा है। 46 साल बाद मप्र में नए एयरपोर्ट का शुभारंभ हो रहा है। इसलिए इसका शुभारंभ पीएम नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। यहां से फिलहाल 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा। अगले महीने रीवा से इंदौर, रीवा से हैदराबाद, रीवा से दिल्ली के उड़ान के लिए टेंडर होगा। इसमें बड़ी कंपनियों के शामिल होने के लिए बात की गई है। बड़े विमान शामिल होंगे। रीवा से 5 नवंबर से सेड्यूल फ्लाई शुरू होंगी।