होली में हुड़दंग: कबाड़ी मोहल्ला में दो गुट भिड़े, बैकुंठपुर में पुलिस पर हमला और रायपुर कर्चुलियान में हुआ पथराव

होली में इस मर्तबा उपद्रवियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। पुलिस को भी नहीं छोड़ा। कबाड़ी मोहल्ला में दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। आधी रात को पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ला में दबिश दी। कईयों को गिरफ्तार किया। वहीं बैकुंठपुर में पुलिस पर ही मला कर दिया गया। हमला करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी तरह रायपुर कर्चुलियान में भी शराब दुकान के पास पुलिस पर पथराव किया गया। हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

होली में हुड़दंग: कबाड़ी मोहल्ला में दो गुट भिड़े, बैकुंठपुर में पुलिस पर हमला और रायपुर कर्चुलियान में हुआ पथराव

बैकुंठपुर में विवाद पर गई थी पुलिस, उन्हीं पर कर दिया हमला
रीवा । होलिका दहन के बाद जिले में कई जगह विवाद के मामले सामने आए। बैकुंठपुर और रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में तो पुलिस टीम पर ही हमला हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है। पहली घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सामने आई थी। घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने  हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक थाना बैकुण्ठपुर पुलिस टीम को होलिका दहन की रात 24 मार्च को विवाद की सूचना मिली जिस पर गई पुलिस टीम जानलेवा हमला किया गया। उक्त मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
शराब के लिए पैसा मांगने पर हुआ था विवाद
 बैकुण्ठपुर पुलिस के आरक्षक अजय बागरी को फोन सूचना मिली कि रीवा रोड पर साईं पेट्रोल पंप के सामने कुछ लोग शराब पीने के लिये पैसा मांगने को लेकर विवाद कर रहे है व पेट्रोल पंप व रीवा रोड में आने जाने वाले वाहनों में तोडफ़ोड़ कर रहे हैं।  होली के त्यौहार की संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल पुलिस टीम सहित आरक्षक अजय बागरी व ग्राम कोटवार के साईं पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां विवाद कर रहे व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने लगे। इसी दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने भाग रहे व्यक्तियों की तरफ इशारा करके बताया कि यहीं लोग विवाद कर रहे थे इसके बाद आरक्षक ने एक व्यक्ति संदीप साकेत को पकड़ लिया। जिसका घर रोड के उस पार ही था। पुलिस ने पूछताछ हेतु उसे पेट्रोलिंग वाहन में बैठाया, इसके बाद उसके परिवार की 03 महिलाए व उसके भाई और रिश्तेदार पुलिस वाहन का गेट खोलकर अचानक  गालियां देते हुये चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिए। इस दौरान आरक्षक अजय बागरी के हाथ में वार से बचाव करते हुये व चाकू छुड़ाने के दौरान चोट आई। जबकि उक्त पुरूष आरोपियों को पकडऩे के प्रयास में महिलाओं ने व अन्य आरोपियों ने पुलिस के साथ मारपीट व झूमाझपटी की जिससे थाना प्रभारी व आरक्षक की वर्दी फट गई। मौके पर कोई महिला स्टाफ न होने से पुरूष आरोपी भाग गये। जब तक महिला पुलिस सामने आए तो आरोपी महिलाए घर के पिछले दरवाजे से भाग गई। इसके बाद  अलग—टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी गई।  तलाश के दौरान कुल 06 आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया जबकि एक अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
ये आरोपी पकड़ाए
बैकुंठपुर पुलिस ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी संदीप साकेत पिता शंभू साकेत, शान्ति साकेत पति शंभू साकेत, मानसी साकेत पुत्री शंभू साकेत,साधना साकेत पति शिवशंकर उर्फ शंकर साकेत सभी निवासी वार्ड क्रमांक 04 बैकुण्ठपुर व पारस साकेत उर्फ गुड्डू पिता चन्द्रशेखर साकेत निवासी भटलो थाना बिछिया को गिरफ्तार किया है।
बाक्स
शराब दुकान के पास पुलिस पर पथराव
होली के दिन ही पुलिस पर हमले की दूसरी घटना रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में सामने आई। थाना रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत शराब दुकान के पास विवाद की सूचना मिलने पहुंची पुलिस पर वहां उपस्थित भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसके उपरांत स्थिति को नियंत्रित करने हेतु आसपास के थानों का अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम कीै। घटना में निरीक्षक सहित  एक आरक्षक को चोट आई जिनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

होली के हुडंदग में खूनी संघर्ष, कबाड़ी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कबाड़ी मोहल्ले में होली के दिन दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। नशे की बिक्री को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट में तीन लोगों को चोट पहुंची जिन्हे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद मामला शांत हुआ। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नशे की बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच क हासुनी हुई और देखते ही देखते लाठी डंडे और पत्थर चलने लग। घटना में विकास लोनिया, पप्पू सहित लोग घायल हुए है। बताया जाता है कि पुलिस जब पहुंची तो कई लोग ऐसे भी पकड़े गए जो नशे का समान खरीदने यहां पहुंचे थे, इन्हे पुलिस ने समझाइस देकर छोड़ दिया। मारपीट की घटना में घायल युवक ने बताया कि उसके घर के सामने  नशे की सामग्री बेची  जा रही थी जिसका विरोध किया तो अंगद,कुंदन  सहित उसकी मॉ निर्मला ने विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद कई लोग डंडा व चाकू से हमला कर दिए। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए  वैधानिक कार्रवाई की है।