टीआरएस कॉलेज के छात्रों की गुंडागर्दी, बीच सड़क पर जमकर मचाया उत्पात, कई घायल हो हुए
बुधवार को टीआरएस कॉलेज के छात्रो ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। दो गुट आपस में भिड़ गए। एक दूसरे को जमकर लाठी डंडे से पीटा। मारपीट की घटना में कई घायल हुए हैं। जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
REWA. शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में अध्यरत दो छात्र गुटों के बीच बुधवार की दोपहर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम के पास जमकर लाठी डंडे चले। घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं चार को मामूल चोट पहुंची है। घटना के संबंध में घायल छात्रों ने बताया कि सीनियर छात्र पैसा की मांग कर रहे थे, विरोध किया तो लाठी डंडा से मारपीट करने लगे। पीडि़त छात्रों ने बताया कि वो छात्रावास में रहकर टीआरएस कॉलेज में पढ़ रहे है। बुधवार को सुभाष चौक के पास स्थित यादवेंद्र टॉवर में प्रोजेक्ट बनाने के लिए गए थे, जब वो वापस आ रहे थे तो कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम के बाद आधा दर्जन की संख्या में सीनियर छात्र पहुंचे और पैसा मांगने लगे उन्होंने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। घटना में नीलेश साकेत निवासी देवास थाना गढ़ व रोशन लाल साकेत निवासी लूक थाना अतरैला गंभीर रूप से घायल हुए है, उनके सिर पर चोट आई है, वहीं इसके साथ ही चार अन्य छात्रों को भी चोट पहुंची है। घटना की जानकारी के बाद अमहिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब तक छात्रों के बीच मारपीट का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है।
मौके पर मची अफरा तफरी
अचानक छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद ऑडिटोरियम के पास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी के बाद जब तक पुलिस पहुंची आरेापी छात्र फरार हो गए। हालांकि घायल छात्रों ने पुलिस को कुछ नाम बताए है, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने भी घटना के बाद कॉलेज के बाहर खड़े छात्रों को पूछताछ के लिए थाना लाया है। विदित हो कि टीआरएस कॉलेज छात्रों के बीच पूर्व में भी गोलकांड व मारपीट जैसी घटनाएं सामने आई थी, जिसके बाद भी इस तरह की घटनाए सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।