रीवा में भीषण हादसा, दुआरी बायपास में दो ट्रक टकराए, 4 लोग जिंदा जल गए

रीवा में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुआरी बायपास में दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में ट्रक में सवार चार लोग जिंदा जल गए। एक ड्राइवर मौके से कूद कर भाग खड़ा हुआ। वहीं चार लोगों को ट्रक से कूद कर भागने का भी मौका नहीं मिला। सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। ट्रक में सवार चारों लोग बुरी तरह से जल चुके थे। उनकी मौत हो चुकी थी। शव को ट्रक से निकाल कर संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

रीवा में भीषण हादसा, दुआरी बायपास में दो ट्रक टकराए, 4 लोग जिंदा जल गए

बाड़ी पूरी तरह से चिपक गईं, एक शव की पहचान नहीं हो पाई है
एक नागपुर ट्रांसपोर्ट का है ट्रक, दूसरा सतना का है
रीवा।  आपको बता दे कि हादसा शनिवार की शाम करीब 4 बजे का है। एक ट्रक चोरहटा तरफ जा रहा था तो दूसरा ट्रक चोरहटा से रतहरा की तरफ जा रहा था। इसमें एक ट्रक में भूसी भरी हुई थी। इस ट्रक में महिला सहित 4 लोग सवार थे। वहीं सतना से सीमेंट लोड ट्रक में ड्राइवर था। दुआरी के पास दोनों ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसें इतना जबरदस्त था कि टक्कर के साथ ही दोनों ट्रकों में आग पकड़ ली। आग लगते ही हाहाकार मच गया। एक ट्रक का ड्राइवर भाग निकला। वहीं अन्य लोगों को भागकर बचने का मौका ही नहीं मिला। दोनों ट्रकों में सवार चार लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। एक्सीडेंट और फिर आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ट्रकों में सवार चारों लोगों की बाड़ी बुरी तरह से जल चुकी थी। बाडी को ट्रक से निकालकर संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है। मरने वालों में सविता मुंडा पति इंद्रपाल मुंडा 40 साल निवासी कैथा थाना गढ़, चेतन मुंडा पिता इंद्रपाल मुंडा 19 साल निवासी कैथा थाना गढ़ व एक अज्ञात पुरूष  व सीमेंट से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 6543 का ट्रक चालक संतोष केवट पिता बृज किशोर केवट 33 साल निवासी महसांव की जलने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर कलेक्टर, डीआईजी, सीएसपी सहित चोरहटा थाना का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में देर शाम तक लंबा जाम लगा रहा।


4 घंटे लगा रहा जाम
दो ट्रकों के बीच हुए भीषण सड़क हादसे के बाद चोरहटा-रतहरा बाईपास में करीब 4 घंटे वाहनों के पहिए थमे रहे। शाम करीब 7 बजे के बाद जब पुलिस ने वाहनों को दो क्रेनों की मदद से सड़क के किनारे करवाया इसके बाद यातायात बहाल हो सका। सड़क हादसे के बाद कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।


दस्ताना पहनकर पुलिस ने निकाली बॉडी
ट्रक के अंदर फसे मृतकों की डेड बॉडी निकालने को कोई तैयार नहीं हो रहा था,जिसके बाद पुलिस जवानों ने हाथ मे दस्ताना पहनकर ट्रक के केबिन में फ से चालक सहित चार लोगों की डेड बाडी को बाहर निकालकर अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया है।


ढाबा संचालकों ने मोटर पंप से आग बुझाने का किया प्रयास
आमने सामने से दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर के बाद आगजनी पर काबू पाने पास स्थित ढाबा संचालक ने मोटर पंप से आग बुझाने का प्रयास किया। नगर निगम के साथ ही बीटीएल कंपनी की फायर ब्रिगेड भी इसके बाद मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीआईजी साकेत पाण्डेय, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, एसडीएम, तहसीलदार व चोरहटा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।