सीधी में भीषण हादसा: बल्कर और तूफान में भिड़ंत, 8 की मौत, 13 घायल
सोमवार को सीधी में भीषण सड़क हादसा हो गया। एनएच 39 में तेज रफ्तार तूफान वाहन और बल्कर की आमने सामने से भिड़त हो गई। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 9 गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल में इलाज जारी है।
सीधी. मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार सोमवार की रात करीब 2.30 बजे की है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 पर उपनी गांव के पेट्रोल पंप के समीप यह भीषण हादसा हुआ। बहरी थाना अंतर्गत मटिहनी गांव का साहू परिवार अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ तूफान वाहन में सवार होकर तीन वर्षीय बालक का मुंडन संस्कार कराने के लिए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जा रहे थे। तूफान में 21 लोग सवार थे। बताया गया है कि उपनी गांव में पेट्रोल पंप में डीजल भराने के बाद जैसे ही वाहन मुख्य मार्ग में रात करीब 2:30 बजे पहुंची। तभी तेज रफ्तार बल्कर की चपेट में आ गई। हादसा होते ही चारों तरफ जीप में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। मौके से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद सिटी कोतवाली थाना का पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। डीएसपी मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी भी मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था में जुटी रहीं। इस हादसे की खबर आग की तरह फैलते ही समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही कई राजनैतिक दलों के लोग भी जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों की खैरियत जानते रहे। घायलों की सही चिकित्सा हो इसके लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई तथा 13 घायल हुए। सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत गई थी। जबकि गंभीर रूप से एक घायल की जिला अस्पताल से रीवा रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को रीवा रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचाए गए घायलों को देखने और व्यवस्था बनाने गोपद बनास एसडीएम नीलेश शर्मा भी पहुंचे।
ये हैं मृतकों में शामिल
सड़क हादसे में जीप में सवार मृतकों में सुशीला साहू पति लालमन साहू उम्र 40 वर्ष, फूलकली साहू पति तीरथ साहू उम्र 50 वर्ष, सुखरजुआ साहू पति श्यामलाल साहू उम्र 34 वर्ष, एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू उम्र 50 वर्ष सभी निवासी देवरी, थाना बहरी, गंगा साहू पिता सहदेव साहू उम्र 60 वर्ष निवासी अमिलिया, कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू उम्र 32 वर्ष, ऐतवरिया साहू पति राममन साहू उम्र 48 वर्ष सभी निवासी पड़रिया थाना बहरी एवं जिला अस्पताल से रेफर किया गया शिवकुमार साहू पिता राजमण साहू 28 वर्ष निवासी पड़रिया थाना बहरी शामिल हैं। आज सुबह ही सभी मृतकों के शवों का जिला अस्पताल मर्चुरी में पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को पुलिस द्वारा सौंप दिया गया।
सड़क हादसे के ये हैं घायल
जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में संध्या साहू पिता कुंजलाल साहू उम्र 7 वर्ष, ममता साहू पति कुंजलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मटिहनी, शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देवरी, ज्योति साहू पिता संतोष साहू उम्र 8 वर्ष, संतोष साहू पिता राजमणि साहू 30 वर्ष मटिहनी, शिवम साहू पिता संतोष साहू 8 वर्ष मटिहनी, सुरेन्द साहू पिता संतोष साहू 12 वर्ष मटिहनी, शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू 23 वर्ष, आरती पति शिवनारायण साहू 23 वर्ष, सरस्वती साहू पिता शिवशंकर साहू उम्र 7 वर्ष, नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू 28 वर्ष सभी निवासी मटिहनी, सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू 3 वर्ष देवरी, जीप ड्राइवर प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू 30 वर्ष निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख, आर्थिक मदद के निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को लेकर सीएम ने दुख जताया है। सीएम ने कहा कि सीधी जिले के उपनी गांव के समीप देर रात भीषण सड़क हादसे में मैहर माता के दर्शन के लिए जा रहे लोगों में 8 यात्रियों की असमायिक दर्दनाक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया। साथ ही गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया। सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता, गंभीर घायलों को 1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।
----------------
10 मार्च को भोर से पहले रात करीब 2:30 बजे बहरी से मैहर जा रहे यात्री वाहन की सिंगरौली की ओर जा रहे बल्कर से टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही तथा एक व्यक्ति की रीवा रेफर के दौरान मौत हो गई। सड़क हादसे में कुल 8 लोगों की मौतें हुई तथा 13 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया है। पुलिस की विवेचना शुरू है।
डॉ. रवीन्द्र वर्मा
पुलिस अधीक्षक सीधी