पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में भीषण हादसा, ट्रक से भिड़ी बस, 5 की मौत
अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में भीषण हादसा हो गया। हस हादसे में बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का एक हिस्सा ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में करीब 60 लोग सवार थे।
अमेठी। अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। 60 लोगों से भरी प्राइवेट बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 11 घायल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एक हिस्सा उड़ गया। हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे शुक्ल बाजार थाने के पास हुआ। बस दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीओ अतुल सिंह ने कहा- रात 2.30 बजे हादसा हुआ। 4 की मौके पर मौत हो गई। एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 11 घायलों में 2 गंभीर है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर भीषण जाम लग गया। रात में क्रेन बुलाकर बस को रास्ते से हटाया गया। पुलिस के मुताबिक एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 68.8 के पास ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार बस ने उसे एक तरफ से टक्कर मारी। इससे बस का एक तरफा का हिस्सा अलग हो गया। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी से ट्रक का पता लगा रही है। फिलहाल अभी तक ट्रक का पता नहीं चला है। हादसे में मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि 2 गंभीर घायलों में सीवान के केरवा निवासी अमरेश (26) पुत्र परशुराम और अखिलेश कुमार (36) पुत्र छोटेलाल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से सीवान के लिए रवाना कर दिया है। हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। अमेठी जिला प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। बस हादसे में घायल अनिल कुमार ने कहा- हादसा डेढ़ से दो बजे रात के बीच में हुआ था। टक्कर के बाद कई लोग बस से नीचे गिर गए और उसी बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।