सोहागी पहाड़ में भीषण हादसा: ट्रक के परखच्चे उड़ गए, स्टेयरिंग में फंस गया ड्राइवर

सोहागी पहाड़ पर हादसें नहीं रुक रहे हैं। आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार की सुबह फिर से सड़क हादसा हुआ है। दो ट्रकों की टक्कर हो गई। खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा ट्रक जा घुसा। ट्रक को सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्टेयरिंग में फंस गया था। पुलिस की मदद से उसे निकाला गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को जेसीबी की मदद से सड़क से किनारे कराया गया।

सोहागी पहाड़ में भीषण हादसा: ट्रक के परखच्चे उड़ गए, स्टेयरिंग में फंस गया ड्राइवर

रीवा।  बताया गया है कि ट्रक क्रमांक 21 एच 1495 में मक्का लोड कर प्रयागराज की ओर ले जाया जा रहा था। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे ट्रक जैसे ही सोहागी पहाड़ की ढलान में पहुंचा चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। चालक केबिन में ही फंस गया। हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से केबिन को तोड़ और चालक को बाहर निकाला। चालक को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।

तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार प्रमोद सिंह नाम का यूवक स्कूटी क्रमांक एमपी 17 एसई 7044 में सवार होकर समान तिराहा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सिरमौर चौराहा ओव्हर ब्रिज पर पहुंचा तभी मंगलवार की रात सामने से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक उछल कर पिकअप के बोनट में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर पिकअप वाहन को पकड् लिया। वहीं घायल युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया है।