भीषण हादसा: तीन ट्रक आपस में टकराए, उड़ गए परखच्चे, दो ड्राइवर की हुई मौत

रीवा में फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रीवा गोविंदगढ़ मार्ग में तीन ट्रक एक दूसरे से जा टकराए। इस हादसे में दो वाहनों के ड्राइवर की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरे की अस्पताल में जान चली गई। हस हादसे में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। पिकअप से टकराने वाले ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ।

भीषण हादसा: तीन ट्रक आपस में टकराए, उड़ गए परखच्चे, दो ड्राइवर की हुई मौत

खड़े पिकअप वाहन को सीधी से रीवा आ रहे ट्रक ने मारी ठोकर
फिर रीवा से सीधी की तरफ जा रहा ट्रक भी भिड़ गया
रीवा। यह पूरी घटना रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग में शुक्रवार की सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। घटना रीवा गोविंदगढ़ मार्ग में मड़वा बासा के पास आरोपी के पास हुई। तीन भारवाहक वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी, घटना में एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसर ट्रक चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया जहां उसकी जान चली गई। गोविंदगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वाहन सड़क में खड़ा हुआ था, तभी सीधी से रीवा की ओर आ रही दूसरे भारवाहक वाहन 407 का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और पिकअप से टकरा गया। इसी बीच रीवा की ओर से आ रहे ट्रक से 407 वाहन की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सीधी की ओर से आ रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रीवा की तरफ से आ रहे ट्रक चालक की उपचार के दौरान संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई।


पिकअप वाहन खड़ा था और आकर भिड़ते गए ट्रक
गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि मड़वा बांसा आरओबी के पास सड़क में गन्ने से लोड पिकअप क्रमांक एम 17 जी 986 का चालक वाहन खड़ा किए हुआ था। इसी दौरान सुबह करीब 5.30 बजे सीधी की ओर से आ रही भारवाहक वाहन एमपी 17 जीए 2517 से उसकी टक्कर हुई तभी रीवा की ओर से आ रहे ट्रक से दोनो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सीधी की तरफ से आ रहे वाहन के चालक मो.तैयाब खान पिता मो.इदरीश खान 58 वर्ष निवासी सोहावल सीधी की मौत हो गई। जबकि रीवा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक डीडी01 एच 9796 का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायल चालक अब्दुल मोइद पिता कमरुद्दीन मोइद 40 वर्ष निवासी शैख जाहित बलसाड़ गुजारत को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भिजवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। गोविंदगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की विवेचना कर रही है, साथ ही तीन वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है।