भीषण रेल हादसा: मालगाड़ी से टकराई मुम्बई हावड़ा मेल, 18 बोगियां बेटपरी हुई, 2 की मौत
झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को भीषण रेल हादसा हो गया। सुबह सुबह जब सब गहरी नींद में थे। तभी मुम्बई हावड़ा मेल डिरेल हुई मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर के समय ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की थी। टक्कर से मेल की 18 बोगियां बेपटरी हो गईं। इस हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं। वहीं दो की मौत हो गई है।
रेलवे ने किया मुआवजा का ऐलान, मृतकों केा 10-10 लाख देगी रेलवे
जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे 12810 मुंबई-हावड़ा मेल पहले से डिरेल हुई मालगाड़ी से टकरा गई। घटना के बाद मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार रेलवे के कर्मचारी भी शामिल है। घायलों का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान ओडिशा के राउलकेला निवासी अभिराम सामल के बेटे अजीत सामल (35) और ओडिशा के राउलकेला निवासी स्वर्गीय शंकर राव के बेटे विकास राव (30) के रूप में हुई है। पैसेंजर ट्रेन का इंजन डिरेल हुई मालगाड़ी की बोगी से टकराया। इसके बाद ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राउरकेला से रूट डायवर्ट किया गया
चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद बिलासपुर जोन के बिलासपुर से हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया है। वहीं रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद यात्रियों के परिजन को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की थी
दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर ने बताया कि सुबह ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी इस वजह से हादसा हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120
किमी प्रति घंटे थी। हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित है।