भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, 6 महीने की बच्ची, पति पत्नी की भी हुई मौत, पीएम ने जताया दुख
वैष्णों देवी दर्शन के लिए ट्रैवलर से जा रहा परिवार हरिणाया के अंबाला में सड़क हादसे का शिकार हो गया। ट्रैवलर सीधे जाकर ट्राला में जाकर भिड़ गया। इस हादसे में ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर दुख जताया है। हर संभव इलाज में मदद का आश्वासन दिया है।
वैष्णों देवी जा रहा था परिवार, ट्रैवलर में 26 लोग थे सवार
अंबाला के पास हुआ सड़क हादसा, ट्राला से टकरा गई ट्रैवलर
बुलंदशहर। बुलंदशहर से वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 7 लोगों की हादसे में मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। मरने वालों में 6 महीने की बच्ची समेत पति-पत्नी शामिल हैं। ट्रेवलर में 26 लोग सवार थे। गुरुवार रात 2 बजे हरियाणा के अंबाला में ट्रेवलर ट्रॉले से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेवलर का अगला हिस्सा पिचक गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कई श्रद्धालु ट्रेवलर में ही फंस गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। घायलों को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में और शाहाबाद के आदेश मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बुलंदशहर ककौड़ निवासी मनोज (42), गुड्डी, सतबीर (46), मेहर चंद और 6 माह की दीप्ति के रूप में हुई है। 2 की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में बुलंदशहर के रहने वाली शिवानी (23), उनका बेटा आदर्श (4), राजेंद्र (50), कविता (37), वंश (15), सुमित (20), राधिका और धीरज घायल हुए हैं। बाकी 11 घायलों की भी पहचान नहीं हो पाई है।
ट्रैवलर में सवार सभी लोग रिश्तेदार हैं
ट्रेवलर में सवार शिवानी ने बताया कि हम लोग ट्रेवलर में सवार थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। रात का समय था, तो सभी लोग सो रहे थे। ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। जैसे ही एक्सीडेंट हुआ, वह उतर कर भाग गया और लोग चीखते रह गए। बुलंदशहर की राजेश्वरी ट्रेवल एजेंसी के दीपक कुमार ने बताया कि राजेंद्र कुमार ने उनके यहां से ट्रेवलर बुक किया था। इसे उनका ड्राइवर सागर सिंह निवासी बुलंदशहर चला रहा था, जो फरार है।
पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट
हरियाणा में हुए बस हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है। उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीडि़तों की हर संभव मदद में जुटा है।