भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने मऊगंज में बुजुर्ग को कुचला, मचा हंगामा, ग्रामीणों ने लगाया जाम

शुक्रवार को रीवा और मऊगंज में दो भयानक सड़क हादसे हो गए। दोनों हादसों ने दो की जान ले ली। मऊगंज में एक ट्रक ने बुजुर्ग को कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। आश्वासन के बाद रीवा बनारस हाइवे खोला गया।

भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने मऊगंज में बुजुर्ग को कुचला, मचा हंगामा, ग्रामीणों ने लगाया जाम
file photo

रीवा। बताया जा रहा है कि मऊगंज थाना क्षेत्र के डगडौआ गांव के पास ताहिर खान पुत्र रमजान मोहम्मद 65 वर्ष सड़क पार कर रहे थे, तभी अज्ञात ट्रक कुचलते हुये निकल गया। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोग व परिजन एकत्रित हो गये। घटना से आक्रोशित होकर रीवा-बनारस हाइवे पर चकाजाम कर दिये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों को शांत कराया और कड़ी कार्रवाई के साथ ही शासन से मिलने वाले मुआवाजा को दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। तब कहीं जाकर यातायात बहाल हो सका।
----------------
अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत
बताया जा रहा है कि रामानुज जायसवाल पुत्र मेवालाल 30 वर्ष निवासी बेला थाना मऊगंज अपने साथी लल्ली उर्फ शिवम पाण्डेय पुत्र श्यामसुंदर पाण्डेय निवासी सोहारी थाना गढ़ के साथ बाइक में सवार होकर कही जा रहा था। गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में रामनुज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सड़क पर पड़े थे, तभी राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दिये। पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में शिवम को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं मृतक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। युवकों को ठोकर किस वाहन ने मारी है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।