चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थे घर, तीन पकड़े गए, मीटर में मिली छेड़छाड़

विद्युत विभाग ने बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को तोबड़तोड़ कार्रवाई की गई। 204 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं तीन उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। इनके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थे घर, तीन पकड़े गए, मीटर में मिली छेड़छाड़
file photo

मंगलवार से शुरू हुई बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई
204 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए
रीवा। ज्ञात हो कि शहर संभाग को इस मर्तबा एरियर डिमांड 23 करोड़ का मिला है। वहीं कैश डिमांड 10 करोड़ 35 लाख की है। कैश डिमांड और एरियर के भार को कम करने के लिए विद्युत विभाग शहर संभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। पुराने एरियर की वसूली करने और नया बिल राशि जमा कराने के लिए शहर संभाग ने टीमें मैदान में उतार दी हैं। वसूली के लिए कुल 16 टीमें गठित की गई है। इसमें एई से लेकर जेई, लाइनमैन और आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हैं। सभी को बकायादारों की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। मंगलवार को टीम ने शहर के अलग अलग हिस्सों में पहुंच कर कार्रवाई की। 5 हजार से ऊपर के बकायादारों के कनेक्शन काट दिए गए। कुल 204 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन पर विभाग का करीब 17 लाख रुपए बकाया था। कनेक्शन काटने के बाद हड़कंप मच गया। उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। इसमें से कई उपभोक्ताओं ने मौके पर बिल की राशि भी जमा कर दी। विद्युत विभाग ने मंगलवार को अमहिया, द्वारिका नगर, शारदापुरम, गंगोत्री कालोनी, समान, नेहरू नगर, इंद्रा नगर, बोदाबाग, अनंतपुर, जनता कालेज, संजय नगर, उर्रहट, निराला नगर, तरहटी, उपरहटी, फोर्ट रोड, घोघर, पचमठा, ढेकहा, पडऱा, करहिया सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की है।
चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था घर
मंगलवार को कार्रवाई के दौरान तीन बिजली चोरी के प्रकरण भी बनाए गए। गंगोत्री कालोनी में चेकिंग के दौरान तीन मीटरों में छेड़छाड़ मिली। जांच करने के बाद तीनों उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग की टीम ने चोरी का प्रकरण तैयार किया है।