स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सिरमौर अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर भारती मेंरावी के निर्देशन में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
रीवा/सिरमौर। जनपद पंचायत सिरमौर के प्रांगण में संयुक्त रूप से अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालय के छात्र-छात्राए , समाजसेवी, जनप्रतिनधि सहित विशाल जनसमुदाय तिरंगा यात्रा अभियान में शामिल हुए।विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, जनपद अध्यक्ष रवीना साकेत, नगर परिषद सिरमौर अध्यक्ष संदीप सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया । विशालकाय तिरंगा यात्रा राष्ट्र, देश प्रेम गीतों के धुन में एसडीएम कार्यालय सिरमौर से तिंरगा यात्रा शुरू होकर जय स्तंभ चौक से होते हुए डभौरा मार्ग में यूकेएस पैलेस तक जाने के बाद वापस सीएम राइस विद्यालय में पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया । यात्रा के दौरान बजने वाले राष्ट्रगीत और देशभक्ति के गगन भेदी नारो से सिरमौर गूंजायमान रहा । यात्रा के दौरान जो जहां था उसी स्थान पर अपने घरों से अपनी आवाज बुलंद कर भारत माता की जय के नारे लगाए और तिरंगे का अभिवादन किया ।
तिरंगा यात्रा में अधिकारियों का दिखा जज्बा
सिरमौर में निकाली गई ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर सुश्री भारती मेरावी के नेतृत्व में जनपद पंचायत सिरमौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेंद्र पांडेय, तहसीलदार सिरमौर शैलेन्द्र राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिरमौर डॉक्टर एस बी सिद्दीकी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रशांत शुक्ला, बीआरसी डॉ सुधीर साकेत, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी, परियोजना अधिकारी महिला एवम बाल विकास मीना शर्मा, थाना प्रभारी तेजभान सिंह, राजवृंद सिंह सहित नगर परिषद के उपाध्यक्ष विजय सोनी, विशाल गुप्ता, हीरा सिंह , गीता रावत, आशमा बेगम, अमरजीत दाहिया, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सौदामिनी गुप्ता, सभी स्कूलों के संस्था प्रमुख/ प्राचार्य एवं शिक्षक छात्र-छात्राएं , आगनवाड़ी कार्यकर्ता विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
एसडीएम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ
अनुविभागीय दंडाधिकारी सुश्री भारती मेरावी द्वारा मतदाताओं को आदर्श निर्वाचन के तहत शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर योगेश पांडे, तहसीलदार सिरमौर शैलेन्द्र राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा, पार्षद सहित संस्था के प्राचार्य राजेश्वर ओझा, शिक्षक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, थाना प्रभारी तेजभान सिंह, राजवृंद सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं आमजन उपस्थित रहे ।