मानव तस्करी: 1 दिन पहले भी की थी अपहरण की कोशिश लेकिन इस वजह से हो गए थे फेल दूसरे दिन दिया था वारदात को अंजाम

कॉलेज चौराहा से 6 माह के मासूम का अपहरण कर बेचने वाले 11 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने 3 टीमें बनाई। मुम्बई तक पीछा गया। मुम्बई से बच्चे को बरामद कर आरोपियों को पकड़ रीवा लाया गया। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एक दिन पहले भी बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। इसके बाद दूसरे दिन फिर कोशिश की और बच्चे को किडनैप कर महाराष्ट्र पहुंच गए। वहीं पर बच्चे को बेचा था। पुलिस ने बच्चा बरामद करने के बाद मामले का खुलासा किया है।

मानव तस्करी: 1 दिन पहले भी की थी अपहरण की कोशिश लेकिन इस वजह से हो गए थे फेल दूसरे दिन दिया था वारदात को अंजाम

11 आरोपी पुलिस के हाथ लगे, एक अभी भी फरार
पहले बच्चे फाइनल किया गया था, ग्राहक को फोटो दिखाकर हुआ था सौदा
रीवा। 6 माह के मासूम बच्चे के अपहरण कांड का रविवार को आईजी महेंद्र प्रताप सिंह, डीआईजी साकेत पांंडेय, एसपी विवेक सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने खुलासा कर दिया है। मासूम बच्चे के अपहरण मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, एक अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस रिमांड में आरोपियों ने सच्चाई उगली है। बच्चे के अपहरण के पहले बदमाशों ने रेकी की थी, मासूम बच्चे की फोटो भेजकर बच्चे का सौदा तय किया गया था। घटना के एक दिन पहले भी बाइक सवार बदमाशों ने मासूम के अपहरण का प्रयास किया जिसमें वो सफल नहीं हो पाए थे। 7 मई की रात्रि करीब 3 बजे मच्छरदानी के अंदर सो रहे मासूम आरेश को कॉलेज चौराहा फुटपाथ से बाइक सवार दो बदमाश उठा ले गए थे। माता पिता घटना के तुरन्त बाद जागे और बदमाशों का पीछा भी किए लेकिन तब तक वो फरार हो गए। पीडि़तों ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू करवाई। बाइक सवार बदमाशों को पकडऩे पुलिस ने जाल बिछाया था, जिसके बाद पुलिस महाराष्ट्र तक पहुंची। मऊगंज में ग्रामीणों के भेष में पुलिस शराबी बनकर बैठी और बाइक सवार आरोपी सलीम खान पुलिस के हत्थे चढ़ा।  कड़ाई से पूछताछ पर उसने पुलिस के सामने पूरी घटना बयां कर दी। जिसके बाद जबलपुर और महाराष्ट्र से आरोपी पकड़े गए और बच्चे को सकुशल वापस लाया गया।
-----
इस तरह की गई कार्रवाई
 अपहरण कांड के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने 03 टीमें गठित की थी। तकनीकी सेल सीसीटीव्ही निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल, फुटेज ट्रैकिंग टीम उनि. अरविन्द सिंह एवं विवेचना हेतु एसआईटी टीम नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय के नेतृत्व में गठित की गई। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही मोटर सायकल सवार मो. सलीम एवं अतुल जैसवाल निवासी मउगंज को चिन्हित कर लिया था। आरोपी सलीम को रात्रि में मउगंज के निर्जन स्थान पर घेरांबदी कर पकड़ा गया था। पुलिस कस्टडी में आरोपी ने बताया कि उसने नितिन सोनी व उसकी पत्नी स्वाती मऊगंज आई थी, जो अपने साथी मो. हारून, मो. सलीम, कु. मुस्कान रावत, देवेश जैसवाल चालक गुडृडू गुप्ता के साथ षडयंत्र रचकर कॉलेज चौराहा रीवा के फुटपाथ पर फेरीवाले के बच्चे आरेश को उठा कर कल्याण मुम्बई महाराष्ट्र ले गए। महाराष्ट्र में  अमोल मधुकर, अरवी उर्फ सेजल एवं प्रदीप कोलम्बे को उनके द्वारा 08 लाख रूपए में बेच दिया गया है। वहीं अमोल मधुकर व अरवी उर्फ सेजल ने श्रीकृष्ण संतराम पाटिल को 29 लाख रूपए में बच्चे को देने के लिए सौदा किया था। घटना की जानकारी के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रीवा से पुलिस टीम मुम्बई भेजी गई जहां टीम ने मुम्बई पुलिस की मदद से उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत मासूम आरेश को बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। यहां अहम बात यह है कि दंपत्ति द्वारा बच्चे को खरीदा जा रहा था वह नि:संतान थे। उनके बच्चे नहीं थे इसलिए वह उसे अपना नाम देने के लिए इनसे संपर्क किया। 
------------
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मासूम बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने बाइक सवार बदमाश मोहम्मद सलीम अंसारी उर्फ असलम पिता मोहम्मद सलाम अंसारी 19 वर्ष निवासी मऊगंज से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी मो. हारूल उर्फ मुंगेरी पिता मो. जाहिद  24 वर्ष निवासी मऊगंज व दीवेश जयसवाल उर्फ दादा पिता मुनिमाधव जयसवाल 24 निवासी मऊगंज व मुस्कान रावत उर्फ पार्वती उर्फ पारो पिता देमान रावत निवासी पथरिया थाना मऊगंज को जबलपुर से पकड़ा गया था। घटना के पांचवे आरोपी नितिन सोनी पिता राजेस सोनी 26 वर्ष निवासी मऊगंज व स्वाती सोनी पति नितिन सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी थानेड़ कल्याण महाराष्ट्र  से पुलिस गिरफ्तार किया। इसके अलावा अमोल अरूणकर पिता मधुकर 35 व निवासी  संतेश्वर प्लाटिनउ डीबी व उसकी पत्नी सेजल पति अमोल मधुकर अरूणकर पकड़ा गया। इसके अलाव प्रदीप कोलाम्बे पति कमलाकर 26 वर्ष निवासी धनीवकोट व बच्चे को खरीदने वाले शिक्षक श्रीकृष्ण संताराम पाटिल पिता संताराम उम्र 53 वर्ष निवासी मुखाकचली पोस्ट कुसमी ताल्लुका अलीबाग जिला रायगढ़ को मुंबई से पुलिस ने पकड़ा था। मामले में गुडडू गुप्ता पिता गोविन्द प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने मऊगंज से गिरफ्तार किया था जबकि आरोपी अतुल जयसवाल पिता रजनीश जयसवाल 25 वर्ष निवासी मऊगंज फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
-------------
सीएसपी, निरीक्षक, एसआई सहित 48 पुलिस जवानों की रही भूमिका
मासूम बच्चे के अपहरण कांड के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक ंसिंह ने अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर घेरांबदी करवाई थी, जिसके बाद बच्चे को मुंबई के काल्हापुर से सकुशल मातृत्व दिवस पर मॉ को सौपा गया। अपने बच्चे को पाकर मॉ की आंख में खुशी के आंसू छलक पड़े। पूरी कार्रवाई में सीएसपी रितू उपाध्याय के साथ, सायबर सेल प्रभारी, तीन थानों के निरीक्षक, 9 एसआई, 9 प्रधान आरक्षक व 17 आरक्षकों के अलावा महिला आरक्षक सहित 28 पुलिस बल की टीम शामिल रहे।