सुअर के शिकार के लिए लगाया था शिकारियों ने फंदा और फंस गया तेंदुआ, हुई मौत
शिकारियों ने सुअर के शिकार के लिए खेत में फंदा लगाया था लेकिन इसमें तेंदुआ फंस गया। फंदे में फंस कर तेंदुआ की तड़प तड़प कर जान चली गई। वन विभाग मौके पर पहुंचा। तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर उसका पीएम कराया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दियाग गया।
इंदौर अंतर्गत मानपुर के जानापाव की घटना
किराए पर खेत लेने वाले ने लगा रखा था फंदा
इंदौर। मानपुर के जानापाव में सुअरो को पकडऩे के लिए ,खेत मे लगाए गए फंदे में , फंसने के कारण मादा तेंदुए की मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम करने के बाद उसका वंही पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि आज दोपहर को लगभग 11 बजे फोन के माध्यम से खबर मिली कि, मानपुर वन विभाग के यशवन्तनगर जंगल इलाके में मृत तेंदुआ पाया गया है। खबर मिलते ही मानपुर और इंदौर से वन अधिकारी और कर्मचारियों ने अमले ने मोके पर पहुंच कर मृत तेंदुए के आसपास वारदात सम्बन्धित सबूतो की तलाश की । तलाशी के दौरान पाया गया कि तेंदुआ की मौत मोटर साइकिल के क्लच वायर में गर्दन फंसने के कारण हुई है। इसके अलावा उसके शरीर पर चोट के कोई भी निशान नही पाए गए। मृत शरीर मे उसके सारे अंग सुरक्षित पाए गए। जंहा तेंदुआ मृत पाया गया उस खेत के मालिक से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि खेत तो उसका मगर उसने किसी अन्य को किराए पर दे रखा है। उसे बुलाया तो उसने कबूल किया कि उसने खेत किराए पर यानी बटिये पर ले रखा है। उसने सुअरो से फसल को बचाने के लिए फंदा बनाया था। पूछताछ के बाद मौके पर पंचनामा बना कर उसकी फोटो और वीडियोग्राफी की गई ।
इसके बाद शासकीय चिकित्सक डॉक्टर विवेक शर्मा , वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉक्टर सीबी नागर ने उसका पोस्टमार्टम किया । उन्होंने बताया कि तेंदुए का शव 24 घण्टे से ज्यादा पुराना है। पोस्टमार्टम के बाद इंदौर डीएफओ सोलंकी ,मानपुर वन विभाग और स्थानीय बीट के अमले की मौजुदगी में उसका दाह संस्कार किया गया।