पति, पत्नी जा रहे थे बैंक, बस स्टैण्ड के करीब बदमाश लूट ले गए 1 लाख कैश

हनुमना में बस स्टैण्ड के पास एक बड़ी लूट की वारदात हो गई। पति, पत्नी 1 लाख कैश लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वह बस स्टैण्ड के पास पहुंचे। तभी बाइक सवार बदमाश आए और लूट की वारदात को अंजाम दिए फिर बोलेरो से फरार हो गए। मौके पर अपनी बाइक छोड़ गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

पति, पत्नी जा रहे थे बैंक, बस स्टैण्ड के करीब बदमाश लूट ले गए 1 लाख कैश

हनुमना थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड के समीप हुई घटना
रीवा । हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैण्ड में मंगलवार को बखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते हुए बाइक छोड़कर बोलेरो से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पीडि़त परिवार बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने मारपीट कर पीडि़त की पत्नी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जानकारी दी गई कि पीडि़त अपनी पत्नी और भाई के साथ बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था, तभी बदमाशों ने रास्ते में रोक कर मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया। पीडि़त के मुताबिक बदमाश बाइक व बोलेरो वाहन में सवार होकर आए थे, जिन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके पर बाइक छोड़कर बोलेरो वाहन से फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक बैग में एक लाख 2 हजार रुपए कैश रखे हुए थे, जिसे वह बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 1 बजे  हनुमना स्थित बस स्टैंड के समीप की है। घटना के संबंध में ग्राम पिपरी थाना लौर जिला मऊगंज निवासी दिनेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर वह पत्नी और भाई के साथ बाइक में सवार होकर हनुमना स्थित बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। बताया गया कि वे जैसे ही हनुमना बस स्टैंड के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनके साथ मारपीट करते हुए पत्नी के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग खड़े हुए। घटना के दौरान पीडि़त ने बदमाशों का पीछा किया तो वह बाइक छोड़कर मौके पर ही खड़ी बोलेरो में सवार होकर फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक बदमाशों द्वारा लूटे गए बैग में एक लाख 2 हजार कैश रखे हुए थे जिसे वह बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना के बाद पीडि़त ने  डायल हंड्रेड को फोन किया लेकिन 1 घंटे  के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद पीडि़त वहीं पुलिस का इंतजार करता रहा और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महज खाना पूर्ति कर वापस लौट गई । फिलहाल पीडि़त ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटे गए पैसों को वापस दिलाने की मांग की है। हनुमना पुलिस लूट मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।