रीवा में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार पिता और बच्ची की मौत, बेटे ने भी दम तोड़ा
विश्वविद्या लय अंतर्गत थाना अंतर्गत बाईपास में रविवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। कार ने एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक में सवार पति-पत्नी और बच्ची, बेटे दुर्घटना ग्रस्त हो गये। पिता और बेटी की मौत हो गई थी। मां और बेटा घायल थे। बेटे ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। वहीं कार सवार चार लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में सवार चार लोग घायल, 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया गया संजय गांधी अस्पताल
रीवा। विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत इटौरा बाईपास फिर खून से लाल हो गया। रविवार की दोपहर करीब एक से 1:30 बजे के बीच यहां भीषण हादसा हुआ। बाइक में सवार होकर पति-पत्नी और बच्ची, बेटा कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार को भी भारी नुकसान हुआ है। कार सामने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों वाहनों को देखकर ही दुर्घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह रहा होगा। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची, बेटा बुरी तरह से घायल हुए। मौके पर ही दो की मौत हो गई। वहीं कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हुए। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर तुरंत 108 एम्बुलेंस की दो गाड़ियां पहुंची। दोनों ही गाड़ियों से घायलों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार पिता और बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार में सवार घायलों का इलाज जारी है। सोमवार को घायल बेटे ने भी दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट में हंसता खेलता पूरा परिवार तबाह हो गया।