जंगल की जमीन पर तान ली थी झोपडिय़ां, वन विभाग ने जमींदोज कर दिया

वन भूमि पर आध सैकड़ा लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। झोपडिय़ां तान ली थी। डभौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत रेमारी बीट में 10 हेक्टेयर जमीन पर आसपास के गांव वालों ने कब्जा कर लिया था। मंगलवार को वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चला दी। अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया। जमीन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जंगल की जमीन पर तान ली थी झोपडिय़ां, वन विभाग ने जमींदोज कर दिया

डभौरा अंतर्गत रेमारी गांव में 10 हेक्टेयर भूमि पर लोगों ने कर लिया था अतिक्रमण

रीवा। वन अधिकार पत्र के लालच में अतिक्रमण्कारी वनभूमि को निशाना बना रहे हैं। तेजी से वन भूमि में घुसपैठ हो रहा है। रीवा और मऊगंज जिला में कई बीट में अतिक्रमण है। अब नया मामला मामला डभौरा वन परिक्षेत्र के रिमारी बीट का सामने आया है। वन परिक्षेत्र डभौरा की बीट रेमारी के कक्ष क्रमांक 229 में आधा सैकड़ा लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। चोरी छिपे वन भूमि पर अतिक्रमण की नीयत से झोपडिय़ां तान ली थी। यहां रहते नहीं थे लेकिन कब्जा जमाए हुए थे। इसकी जानकारी जब वन विभाग को हुई तो अतिक्रमण हटाने की योजना तैयार की गई। वन मंडल अधिकारी रीवा अनुपम शर्मा के निर्देश पर मौका मुआयना किया गया। सभी अतिक्रमकारियों की पहचान कर उन्हें हटने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मंगलवार को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। रेमारी में कक्ष क्रमांक 229 में करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण था। यहां वन विभाग ने पौधे भी लगाए थे। उसे भी उजाड़ दिया गया। उसकी जगह पर झोपडिय़ां तान ली गई। वन विभाग की टीम ने इन झोपडिय़ों को नेस्तनाबूद कर दिया। मिट्टी और ईट जोड़ कर पक्का मकान बनाने की भी कोशिश की जा रही थी। इस पर जेसीबी चला दी गई। सभी अतिक्रमणकारियों को हटा कर जमीन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी डभौरा अभिवादन चौबे, रविशंकर कोल सर्किल आफीसर रेमारी, बृजमोहन उपाध्याय बीट गार्ड रेमारी, संतोष कोल सर्किल आफीसर जतरी, राजेन्द्र उपाध्याय सर्किल आफीसर डभौरा, रीवा से महिला वनरक्षक रीनम पटेल, अर्चना कोल, डभौरा परिक्षेत्र से वनरक्षक मनीष पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, अनिल तिवारी, छत्रपाल मिश्रा, रामानुज कोल, योगेश मिश्रा मौजूद रहे।


आसपास के ही रहने वाले हैं अतिक्रमणकारी
डभौरा परिक्षेत्र अंतर्गत रेमारी में किए गए अतिक्रमण में आसपास के गांव वाले ही शामिल रहे। आसपास के गांव के लोग ही वनभूमि पर अतिक्रमण करने के लिए झोपडिय़ां बना ली थी। इन लोगों का गांव में खुद का घर है, फिर भी अतिक्रमण की नीयत से झोपड़ी बनाकर छोड़ दी गई थी। इसी अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया है। कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरू होकर करीब चार घंटे चली।
कुछ दिन पहले अतरैला से हटाया गया था अतिक्रमण
वन विभाग को अपनी जमीन बचाना मुश्किल पड़ रहा है। सरकार का वन अधिकार पत्र परेशानी बन गया है। कुछ दिन पहले भी वन मंडल रीवा अंतर्गत वन परिक्षेत्र अतरैला सर्कल देवखर बीट में करीब 5 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। यहां 5 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर खेती बाड़ी की जा रही थी। वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम दुबे ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया था। जमीन को अपने कब्जे में लिया था।
-------------
रेमारी में करीब आधा दर्जन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। यहां झोपडिय़ां बना रखी थी। इन्हें पहले हटने की निर्देश दिए थे। इसके बाद भी नहीं हट रहे थे। मंगलवार को झोपडिय़ों को हटाया गया है। जमीन को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण था।
अभिवादन चौबे
वन परिक्षेत्र अधिकारी, डभौरा