आईसीसी टी 20 वल्र्ड कप 2024 की आज से हो रही शुरुआत, पहली बार 20 टीमें उतरेंगी
1 जून से आईसीसी टी 20 वल्र्ड कप की शुरुआत हो रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहली मर्तब 20 टीमें उतर रही हैं। पहली मर्तबा वल्र्ड कप की मेजवानी अमेरिका कर रहा है। पहला मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा।
पहला मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच होगा
न्यूयॉर्क। आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप 2024 का आगाज एक जून (भारतीय समयानुसार दो जून) से होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े महासमर की मेजबानी अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज को मिली है। टी-20 वल्र्ड कप के इतिहास में पहली बार अमेरिका इस मेगा इवेंट का आयोजन कर रहा है। वहीं वेस्टइंडीज इससे पहले दो बड़े वल्र्ड कप की मेजबानी कर चुका है। 2007 का वनडे वल्र्ड कप और 2010 का टी-20 वल्र्ड कप वेस्टइंडीज में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के जरिए अमेरिका में क्रिकेट का पदार्पण होने जा रहा है, जहां 29 दिन के अंदर 55 में से 16 मैच खेले जाएंगे। बाकी 39 मैच वेस्टइंडीज में होंगे, जिनमें सुपर आठ चरण के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है। टी-20 वल्र्ड कप का पहला मैच डल्लास में एक जून को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि भारतीय समयनुसार दो जून को सुबह 6 बजे से यह मैच खेला जाएगा। मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) और कनाडा के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा।
मैदान : वल्र्ड कप कुल नौ वेन्यू पर खेला जाएगा। डल्लास और बारबाडोस के अलावा प्रोविडेंस, न्यूयॉर्क, लॉडरहिल, नॉर्थ साउंड, ग्रॉस इसलेट, किंग्सटाउन और तरौबा में विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे।
20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया
20 टीमों को पांच-पांच की संख्या में कुल चार ग्रुप में बांटा गया है। पहले चरण में ग्रुप की सभी टीमों से मुकाबला खेलने के बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सुपर 8 स्टेज में प्रवेश मिलेगा। इस चरण में इन टीमों को चार-चार की संख्या में कुल दो ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश दिया जाएगा।
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का शेड्यूल
तारीख विरुद्ध स्थान
5 जून आयरलैंड न्यूयॉर्क
9 जून पाकिस्तान न्यूयॉर्क
12 जून अमेरिका न्यूयॉर्क
15 जून कनाडा फ्लोरिडा
समय : सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से शुरू होंगे।