आईजी, डीआईजी और एसपी ने भी उठाया मौके का फायदा, स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर कराई जांच

कृष्णा राज कपूर में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का शनिवार को समापन हो गया। तीन दिनों में इस शिविर का लोगों ने भरपूर उपयोग किया। 12 हजार 226 लोगों ने नि:शुल्क जांच कराया। सबसे अधिक मरीज हड्डी रोग से जुड़े हुए पहुंचे। इन मरीजों का जांच और उपचार किया गया। इसके साथ ही दवाइयां भी वितरित की गईं। अंतिम दिन आईजी, डीआईजी और एसपी ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में पहुंच कर आंखों की जांच कराई।

आईजी, डीआईजी और एसपी ने भी उठाया मौके का फायदा, स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर कराई जांच

तीन दिन में शिविर में पहुंचे 12 हजार से अधिक मरीज
सबसे अधिक हड्डी और घुटने की पीड़ा से थे परेशान
रीवा। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा विन्ध्य क्षेत्र में उपचार सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से रीवा जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गत 29 अगस्त से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित शिविर का आज समापन हो गया। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा श्री अरविंदो अस्पताल इंदौर द्वारा किया गया। शिविर में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुख कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग तथा अन्य गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्तियों की नि:शुल्क जाँच और उपचार अरविंदो अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई। इस सुपर स्पेशलिटी जाँच शिविर में शिशुओं के गंभीर रोगों की जाँच और उपचार किया गया। शिविर स्थल पर रोगियों के पंजीयन की व्यवस्था की गई थी।


कलेक्टर ने किया शिविर स्थल का भ्रमण
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शिविर स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शिविर में रोगियों से मिलने वाली उपचार सुविधा के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पंजीयन काउंटर में पहुंचकर अब तक हुए पंजीयन तथा जाँच के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने गंभीर रोगों के लिए बनाए गए काउंटर में जाकर प्रदान की जाने वाली उपचार सुविधा के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने 'उम्मीदों वाली बसÓ के अंदर जाकर रोगियों की जाँच के लिए बनाई गई सुविधा का भी अवलोकन किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, डॉ नरेश बजाज, डॉ सुनील अवस्थी सहित अरविंदो अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित रहे।
---------------------
विकासखंडों में लगाया जाएगा शिविर
उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की पहल पर गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क जाँच और उपचार शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड मुख्यालयों में भी इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग तथा श्री अरविंदो अस्पताल इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रोगियों की जाँच और उपचार करेगी। इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि श्री अरविंदो हास्पिटल इंदौर के सहयोग से एक सितम्बर को त्योंथर तथा चाकघाट, दो सितम्बर को डभौरा, तीन सितम्बर को सिरमौर तथा चार सितम्बर को मऊगंज में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में अरविंदो हास्पिटल की सर्व सुविधायुक्त चलित अस्पताल इकाई उम्मीदों वाली बस से रोगियों की जाँच की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से महिलाओं के स्तन कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर एवं ओरल कैंसर के रोगियों की जाँच एवं उपचार किया जाएगा। इस बस में जाँच के लिए आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं।
---------------------


पुलिस अधिकारियों ने भी कराया जांच
नि:शुल्क जांच शिविर में अंतिम दिन पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे। आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय और एसपी विवेक ङ्क्षसह भी शिविर में पहुंचे। उन्होंने आंखों की जांच कराई। बस में लगी मशीनरी से आंखों की जांच कराई।


शिविर में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की स्थिति
ओपीडी रजिस्टे्रशन        कुल संख्या
ऑप्थैल्मोलॉजी               1372
गायनी और आईवीएफ      1348
आर्थोपेडिक,नी ट्रांसप्लांट     2324
इंडोक्रायनोलॉजी                1194
ब्रेस्ट कैंसर                       430
सर्वाइकल कैंसर                392
आन्कोलॉजी एवं सर्जरी      425
कार्डियोलॉजी,सीटीवीएस    457
पेडियाट्रिक कॉर्डियोलॉजी    120
हेड एंड नेक                       251
लैप्रोस्कोपिक सर्जरी           1053
डर्मेटोलॉजी                     1438
गैस्ट्रो और नेफ्रोलॉजी       979
यूरोलॉजी                       512
ईएनटी                           430
न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी    723
पीडियाट्रिक सुपर स्पेशलिटी 816
डेंटल                              538
पीडियाट्रिक ईको               69
ईको एडल्ट                      197
ईसीजी मेल                     363
ईसीजी फीमेल                  370
यूएसजी मेल                     253
यूएसजी फीमेल                 308
मेमोग्राफी                       150
एक्स रे                           238