कांग्रेस आएगी तो पांच गारंटी योजना लाएगी, जनता खुशहाल हो जाएगी : प्रताप भानु
पूर्व सीएम कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना के साथ-साथ जबलपुर में कांग्रेस पार्टी की नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की उपस्थिति में प्रदेश की जनता के खुशहाली के लिए 5 गारंटी योजना की घोषणा की है। जिसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह एवं 500 रुपये का सलेण्डर, 100 यूनिट तक बिजली का बिल पूरा माफ और 200 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली और किसानों का शेष बचा कर्जा माफ होगा।
रीवा। उक्त बातें कांग्रेस के रीवा संगठन प्रभारी, पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि की जनता को कमलनाथ पर पूरा भरोसा इसलिए है कि पहले भी 16 माह की सरकार में उन्होंने जो कहा वो किया। इसके विपरीत प्रदेश की जनता जानती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जो भी घोषणा कर रहे वह सभी झूठी है मुख्यमंत्री को पिछले 19 वर्ष से सरकार चलाने के बाद आज लाड़ली बहना याद आई है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी के पीछे केन्द्र की मोदी व अमित शाह की सरकार एक से एक अलोकतांत्रिक कर उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को रोकना चाहती है। लेकिन देश की सुनता से जान चुकी है कि राहुल गांधी डरने वाले लोगों में से नही हैं। देश में सविधान का नहीं बल्कि संघ का कानून स्थापित हो गया है, संघ के दबाव में आज लोकतंत्र का कोई भी स्तम्भ सुरक्षित नहीं रह गया है। हम सब राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे आने वाले चुनाव में इस विचारधारा को उखाड़ फेकेंगे।सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने जो अमानवीय कृत्य किया वह भाजपा के असली चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करता है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री रीवा व शहडोल में सभा करके आदिवासियों को अनेक तरह का प्रलोभन देते हैं व उनके सम्मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ प्रदेश भर में भाजपा के कार्यकर्ता आदिवासियों के साथ अनेक तरह के जुल्म करते हैं। घटना के उपरान्त जिस तरह से पुलिस व प्रशासन के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित आदिवासी को उठवाकर अपने पास बुलाकर पैर धोने और माफी मांगने की नौटंकी की वह और भी शर्मनाक है। अच्छा होता कि मुख्यमंत्री पीड़ित पक्ष के घर पहुंचते और उन्हें सांत्वना देते लेकिन प्रशासन द्वारा जबरजस्ती पीड़ित को उठवा लेने को लेकर आज आदिवासी समुदाय में भय का वातावरण है। पीड़ित आदिवासी नौजवान स्वयं इतना डर गया है कि आज मीडिया के समक्ष यह बयान देने को बाध्य है कि उसके साथ ऐसी घटना हुई ही नहीं। पत्रवार्ता के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, महापौर अजय मिश्रा बाबा भी मौजूद रहे।