यदि गांवों में घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
यदि घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है तो अब चिंता की बात न हीं है। गर्मी आते ही पेयजल संकट शुरू हो गया है। लोगों की परेशानियों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था शुरू की है। यदि गांव के बसाहटों में पानी नहीं पहुंच रहा है तो अब एक फोन पर तुरंत व्यवस्था की जाएगी। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। कंट्रोल रूम बनाया गय है। 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित होगा। कभी भी फोन कर शिकायत की जा सकेगी।
कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई ने 24 घंटे शुरू की हेल्पलाइन
रीवा। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आगामी गर्मी में रीवा जिले की सभी बसाहटों में पेयजल की व्यवस्था के लिए समुचित उपाय किए गए है। पेयजल संबंधी कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय में स्थापित किया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 07662-297441 है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने बताया कि इसका प्रभारी अधिकारी मानचित्रकार प्रमोद कुमार मानव को बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 8269358689 है। कंट्रोल रूम में रविशंकर प्रजापति मोबाइल नंबर 9828677533, जितेन्द्र कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9200701465, उपेन्द्र मिश्रा मोबाइल नंबर 8517895701 तथा गोरेलाल शर्मा मोबाइल नंबर 9826856292 की भी ड्यूटी लगायी गयी है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। कंट्रोल रूम में पेयजल व्यवस्था से संबंधित सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।