यदि आप को भी चाहिए लाखों का इनाम तो करें यह काम
बसामन मामा की स्मृति में वन विभाग ने बसामन बसामन मामा स्मृति वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार की शुरुआत की है। इसमें वन और वन्य प्राणी संरक्षण, निजी भूमि में पौधरोपण करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। 50 हजार से 2 लाख रुपए तक का इलाज नगद दिया जाएगा। इसके लिए 31 अगस्त के पहले फारेस्ट की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट कोटि के संरक्षणवादी बसामन मामा की स्मृति में वन विभाग ने बसामन मामा स्मृति वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। यह पुरस्कार योजना हालांकि नई नहीं है। इसमें संसोधन किया गया है और फिर से लागू कर दिया गया है। यह योजना विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए खास महत्व रखती है। इस योजना के तहत राज्य स्तरीय वृक्षारोपण पुरस्कार भी दिया जा रहा है। इस योजना को प्रदेशभर में लागू किया गया है। वन और वन्यप्राणी संरक्षण में योगदान देने वाले इस योजना में हिस्सा ले सकते हैं। 31 अगस्त 2023 तक इस योजना में हिस्सा ले कर पुरस्कार जीत सकते हैं।
विंध्य क्षेत्र स्तरीय पुरस्कार में यह हो सकते हैं शामिल
शासकीय के अलावा अशासकीय भी ले सकते हैं हिस्सा। वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं वन संवर्धन के लिए प्रदर्शित की गई शूरवीरता, अदम्य साहस, उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को बसामन मामा पुरस्कार के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार रुपए दो लाख नगद एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार के अंतर्गत एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र, तृतीय पुरस्कार रुपए पचास हजार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। अशासकीय व्यक्तियों को भी वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं वन संवर्धन के लिए प्रदर्शित की गई शूरवीरता, अदम्य साहस, उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए अशासकीय व्यक्तियों को बसामन मामा पुरस्कार के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय पुरस्कार एक लाख और तृतीय पुरस्कार पचास हजार नगद और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
निजी भूमि पर वृक्षारोपण करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार
मप्र में 5 हेक्टेयर से अधिक में वन संवर्धन के क्षेत्र में निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों को भी बसामन मामा पुरस्कार के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय नगर पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र पदाना किया जाएगा। वहीं 5 हेक्टेयर से कम निजी भूमि में पौधरोपण करने वालों को भी नगद पुरस्कार पदान किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यों के लिए पुरस्कार व्यक्तियों, संस्थाओं, संयुक्त वन प्रबंध समितियों द्वारा वनों एवं गैर वन क्षेत्रों में किए गए वनीकरण कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा। उद्यानिकी वृक्षारोपण के साथ किए गए वानिकी वृक्षारोपण भी इसमें पात्र होंगे।