नया फोन लेने वाले हैं तो कुछ दिन और इंतजार करिए कई नए फीचर लेकर आ रही कंपनियां

त्योहारी सीजन शुरू होने वाले इसकी शुरुआत रक्षाबंधन से हो रही है। फिर कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, दशहरा, दीपावली शुरू हो जाएगा। मार्केट में बूम आएगा। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां नए फीचर वाले मोबाइल फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यदि आप मोबाइल फोन लेने लेना चाहते हैं तो कुछ दिन और इंतजार करिए। हालांकि कंपनियां कल से ही नया फीचर वाले फोन लॉन्च करना शुरू कर रही हैं।

नया फोन लेने वाले हैं तो कुछ दिन और इंतजार करिए कई नए फीचर लेकर आ रही कंपनियां
File photo

नई दिल्ली।

इसी हफ्ते से नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। जिसमें से 7 ब्रांड् अपने 8 इवेंट्स करने वाले है। जो ब्रांड शामिल होने वाले वे हैं वीवो, रीयलमी, ओप्पो, iQOO , सोनी और मोटोरोला आदि है। इन स्मार्टफोन्स में आपको कई धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। यदि आप जानना चाहते हैं की नई फीचर वाले स्मार्टफोंस में क्या-क्या खूबियां रहेंगे तो नीचे तक पढ़िए।

Vivo V29e

  Vivo के इस मोबाइल की तो इसे 28 अगस्त यानी कल लॉन्च किया जायेगा। यह एक किफायती फोन के साथ रंग बदलने वाला होगा। इसमें 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695, 64MP का मेन कैमरा, 5,000mAh बैटरी होगी। इस मोबाइल स्मार्टफोन को रक्षाबंधन के पहले लांच किया जा रहा है। 

Realme GT 5

Realme GT 5 भी कल यानी 28 अगस्त को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। यह एक फ्लैगशिप फोन है, जो बड़े डिसप्ले के साथ आएगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ 24GB रैम में आएगा। इसका कैमरा 50MP Sony IMX890 का होगा।

Oppo Find N3 and Find N3 Flip

OPPO चीन में 29 अगस्त को दो फोन (Oppo Find N3 और Find N3 Flip) लॉन्च करने वाला है. ओप्पो ने यह खुलासा नहीं किया है कि फाइंड एन3 की घोषणा इसके साथ की जाएगी या नहीं। हालाँकि, फाइंड एन3 फ्लिप वास्तव में ब्रांड का दूसरा क्लैमशेल फोल्डेबल है। दोनों डिवाइस नए डिजाइन के साथ आएंगे। 

Motorola Moto G84 5G

मोटोरोला का ये हैंडसेट भारत में 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जो 6.55-इंच की FHD+ के साथ 120Hz pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है।

Sony Xperia 5 V

सोनी का यह डिवाइस जापान में 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये फोन कम लाइट में भी धांसू फोटो क्लिक कर सकेगा। हम डिवाइस को बॉक्सी फॉर्म फैक्टर के साथ देख सकते हैं।