यदि जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, फिर बढऩे वाले हैं जमीनों के दाम

जमीनों के दाम फिर महंगे होंगे। अब साल में दो मर्तबा सरकार ने जमीनों के पंजीयन शुक्ल और जमीनों के दाम में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। इसी के तहत जिला पंजीयन विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

यदि जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, फिर बढऩे वाले हैं जमीनों के दाम

3940 लोकेशन तय, 57 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम
79 स्थानों के पंजीयन शुल्क में होगा इजाफा, बैठक में लिया गया निर्णय
रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंजीयन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीवा शहर तथा अन्य नगरीय निकायों में जहाँ सम्पत्तियों के दामों में वृद्धि हुई है वहाँ शुल्क बढ़ाना प्रस्तावित करें। पंजीयन शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव में कारण का स्पष्ट उल्लेख करें। बैठक में जिले में कुल 3940 स्थानों में से 79 स्थानों में शुल्क में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। शहरी क्षेत्र की 933 लोकेशन में से 23 स्थानों पर 20 प्रतिशत शुल्क वृद्धि तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 3007 लोकेशन में 57 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। परिसम्पत्तियों के वर्तमान मूल्य के अनुसार पंजीयन शुल्क में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। शासन द्वारा पहले वर्ष में केवल एक बार ही शुल्क में वृद्धि की जाती थी। नए नियमों के अनुसार अब वर्ष में दो बार सम्पत्तियों के पंजीयन शुल्क में वृद्धि की जाएगी। समिति से पारित प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा। शासन द्वारा आदेश जारी करके पंजीयन शुल्क में वृद्धि की जाएगी। रीवा नगर निगम क्षेत्र से कुल पंजीयन राजस्व का 80 प्रतिशत प्राप्त होता है। अन्य नगरीय निकायों की परिसम्पत्तियों का मूल्यांकन पोर्टल में दर्ज कर दिया गया है। इनमें पंजीयन शुल्क में वृद्धि शासन स्तर से की जाएगी। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणेए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।