रीवा में इन जगहों पर नहीं घूमें तो सब बेकार, बारिश में और भी खूबसूरत हो गया है यह फॉल

झमाझम बारिश से सिर्फ नदी और नाले ही उफान पर नहीं है। फॉल की खूबसूरती भी निखर आई है। इस समय पुर्वा और चचाई फॉल का दृश्य विहंगम हो गया है। इसे दखने के लिए पर्यटक दूर दूर से पहुंच रहे हैं। पानी की आवक बढऩे से फॉल की धार भी देखने लायक है।

पुर्वा फॉल का दृश्य मन मोह रहा है
पुर्वा फॉल
1 / 1

1. पुर्वा फॉल का दृश्य मन मोह रहा है

रीवा। ज्ञात हो कि रीवा पर्यटन के मामले में भी धनवान है। यहां कई फॉल है, जो अपने आप में प्राकृतिक खूबसूरती समेटे हुए हैं। इसमें पुर्वा फॉल, चचाई फॉल, क्योंटी और बहुती एक है। लगातार बारिश से इन फॉल में पानी की आवक भी बढ़ गई है। पानी तेजी से पहुंच रहा है। इसके कारण फॉल की खूबसूरती भी बढ़ गई है। पर्यटन का आनंद लेने के लिए यहां दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की भीड़ लग रही है। सिर्फ रीवा ही नहीं पड़ोसी राज्यों से भी लोग यहां आ रहे हैं। लोग परिवार के साथ यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटन का एक बड़ा केन्द्र बन कर उभर रहे हैं।