यदि आपने भी नहीं जमा किया है बिजली का बिल तो हो जाएं सावधान, कभी भी कट सकता है कनेक्शन
यदि आपने भी बिजली का बकाया नहीं जमा किया तो कनेक्शन कटने का इंतजार मत करिए। तुरंत बिजली का बिल जमा कर दीजिए। मतदान के बाद अब विद्युत विभाग एक्शन में आ गया है। बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अलग अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर करीब 376 कनेक्शन काटे गए। 151 बकायादारों से मौके पर 16 लाख रुपए जमा कराया गया।
रीवा। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मतदान हो चुका है। अभी तक विद्युत बकायादारों को विभाग बिल जमा करने से राहत दे रखा था लेकिन अब अभियान चलाकर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। 10 हजार रुपए से ऊपर वाले कनेक्शनधारियों के खिलाफ विद्युत विभाग ने मंगलवार को भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शहर संभाग अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों में कनेक्शन काटे गए। करीब 376 कनेक्शन काटे गए। इन पर करीब 50 लाख रुपए का बकाया था। इसके अलावा 151 कनेक्शनधारियों से मौके पर ही करीब 16 लाख रुपए की राशि जमा कराई गई। यह अभियान मतदान के बाद से लगातार जारी है। विद्युत विभाग नई सरकार बनने के पहले अधिक से अधिक रिकवरी करने में जुटा हुआ है। नई सरकार बनने के बाद कोई नई घोषणा न हो जाए। यही वजह है कि विभाग उसके पहले ही अधिक से अधिक रिकवरी करने में जुटा हुआ है।
इन क्षेत्रों में चला अभियान
विद्युत विभाग शहर संभाग ने कई क्षेत्रों में कनेक्शन काटने का अभियान चलाया। इसमें कुठुलिया, गुढ़ चौराहा, रतहरा, अनंतपुर, बोदाबाग, करहिया, निपनिया, अमहिया क्षेत्र शामिल रहे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगली कार्रवाई 10 हजार के बाद 5 हजार और 2 हजार से अधिक के बकायादारों के खिलाफ चलाया जाएगा। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो समय रहते बिल का भुगतान कर दें।