एमपी पुलिस भर्ती के पहले चाहिए ट्रेनिंग तो करें यह काम

एमपी पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले छात्र, छात्राओं की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग कराएगा। शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के लिए ट्रेंड करेगा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने इसके लिए चंदन सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

एमपी पुलिस भर्ती के पहले चाहिए ट्रेनिंग तो करें यह काम
bharti purv training

रीवा। ज्ञात हो कि मप्र पुलिस में बंपर भर्तियां निकली है। इसमें आवेदन करने वालों को शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय ने सम्हाली है। लिखित परीक्षा की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। वहीं फिजिकल तैयारी नेशनल कोच के मार्गदर्शन में होगा। 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए बैच 13 जुलाई की सुबह 6 बजे से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेनिंग 9 वीं वाहिनी परिसर में दिया जाएगा। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए छात्र, छात्राओं को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए भरे गए फार्म, आधार कार्ड की दो दो प्रतियां नोडल अधिकारी के पास जमा करना होगा।