पीएम किसान सम्मान की राशि चाहिए तो पहले करना होगा यह काम

पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त जल्द ही हितग्राहियों के खाते में आने वाली है। इस राशि के जारी होने के पहले किसानों को ईकेवायसी करना अनिवार्य होगा। छूटे हुए हितग्राहियों को योजना में शामिल करने के लिए 6 दिसंबर से 15 जनवरी तक अभियान चलाया जा रहा है।

पीएम किसान सम्मान की राशि चाहिए तो पहले करना होगा यह काम
file photo

रीवा. जिला में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुसार किसानों को 16 वीं किस्त जल्द ही जारी की जानी है। योजना अंतर्गत किस्त के वितरण के लिए हितग्राहियों की लैंड लिंकिंग, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी के लिए इनेवल, ईकेवायसी की कार्यवाही पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों की लंबित कार्यवाही लैंड लिंक, आधार एवं बैंक खाता, डीबीटी के लिए इनेवल इकेवायसी एवं छूटे हुए हितग्राहियों को सम्मलित करने के लिए 6 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान सैचुरेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें ग्राम स्तर पर नोडल अफसर की नियुक्ति, कैंप का आयोजन, विशेष ग्राम सभा का आयोजन, पीएम किसान पोर्टल पर  डाटा अद्यतन किया जाना भूमि स्वामी के आधार पर डाटा एंट्री के लिए डोर टू डोर सर्वे स्कूल मीडिया कैम्पेनिंग आदि कार्य किया जाना है।  किसान वर्तमान में जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर स्थल में जाकर भी खाता सीडिंग सहित अन्य कार्य करा सकते हैं।
किसान निम्न प्रकार से ईकेवायसी व आधार एकाउंट सीडिंग करा सकते हैं।
- सीएससी के माध्यम से बायोमैट्रिक द्वारा
- पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से आधार पंजीकृत मोबाइल के ओटीपी द्वारा
- पीएम किसान एप के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल ओटीपी द्वारा
- पीएम किसान एप द्वारा फेस रिकग्रिशन द्वारा
--------
आधार एकाउंट सीडिंग प्रक्रिया
- किसान अपने बैंक शाखा में आधार एवं बैंक पास बुक की फोटो कापी सहित संपर्क करें। आधार एवं खाता लिंक करने के लिए नियम पुार्म भरक बैंक में जमा करें।
- पोस्ट आफिस के माध्यम से पेपरलेस खाता खोलकर। किसान अपना आधार एकाउंट स्टेटस रेसिडेंट डाट यूआईडाई डाट जीओवी डाट इन में लिंक के माध्यम से जान सकते हैं।