नशे की लत छुड़वाना चाहते हैं तो अब संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर करेंगे आपकी मदद, अब यहां खुल गया है टीसीसी सेंटर

यदि आप भी नशे से मुक्त चाहते हैं और लत से छुटकारा चाहते हैं तो आपकी मदद संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक करेंगे। एसजीएमएच के मानसिक रोग विभाग की ओपीडी में मंगलवार को तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र की शुरुआत कर दी गई है। डीन और अधीक्षक ने केन्द्र का फीता काट कर इसकी शुरुआत की है।

नशे की लत छुड़वाना चाहते हैं तो अब संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर करेंगे आपकी मदद, अब यहां खुल गया है टीसीसी सेंटर

तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र की मानसिक रोग विभाग के ओपीडी में हुई शुरुआत
डीन और अधीक्षक ने फीता काट कर किया शुभारंभ
रीवा। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार सभी मेडिकल कॉलेज परिसर में तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र की स्थापना के निर्देश दिए थे। मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक कार्यक्रम के तहत सभी मेडिकल कॉलेजों में तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र की शुरुआत की। इसी के तहत रीवा मेडिकल कॉलेज अंतर्गत आने वाले संजय गांधी अस्पताल के मानसिक रोग विभाग के ओपीडी में भी इसकी शुरुआत की गई है। डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने फीता काट कर केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ रामाभिलाष दुबे, एचओडी मानसिक रोग विभाग निमिषा मिश्रा, डॉ संदीप सिंह, डॉ चक्रेश जैन आदि चिकित्सक मौजूद रहे।


दिल्ली के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसार
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सभागार में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। लेक्चर हाल में कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सक मौजूद रहे। दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2 की शुरुआत की। इसके साथ ही तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। सभी मेडिकल कॉलेज में टीसीसी का शुभारंभ भी किया गया।


सभी को डीन ने दी चेतावनी
लाइव प्रसारण के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डीन ने सभी को चेतावनी दी कि मेडिकल कॉलेज और एसजीएमएच में अब कोई भी तम्बाकू का सेवन नहीं करेगा। मरीज व उनके परिजनों के भी उपयोग पर रोग लगाई जाएगी। इसके अलावा कॉलेज और अस्पताल में स्टाफ भी तम्बाकू का सेवन नहीं करेगा। यदि ऐसा करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे परिसर को टोबैको फ्री परिसर बनाया जाएगा।
----------------
तम्बाकू के उपयोग से लोगों की बहुत ही ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। यूथ भी इसकी चपेट में आए हैं। दिल्ली में टीसीसी का उद्घाटन किया गया। उसी के तहत संजय गांधी अस्पताल में भी इस सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सेंटर लगातार चलेगा। हमने यह निर्णय भी लिया है कि पूरे परिसर को टोबैको फ्री किया जाएगा।
डॉ सुनील कुमार अग्रवाल
डीन, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा
-------------
आज हमारे महाविद्यालय के लिए खास दिन था। सभी मेडिकल कॉलेज में तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। हमारे युवा नशे में फंस चुके हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मानसिक रोग विभाग में टीसीसी केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यहां पर तम्बाकू की लत को छुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। परिसर को भी टोबैको फ्री बनाने का संकल्प लिया गया है।
डॉ राहुल मिश्रा
अधीक्षक, एसजीएमएच रीवा
----------
तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यहां पर मरीज का ट्रीटमेंट किया जाएगा। साइको थैरेपी भी की जाएगी। दूसरे विभाग में आने वाले मरीजों का भी यहां पर इलाज किया जाएगा। इसके अलावा कम्प्यूनिटी रीच प्रोग्राम भी किए जाएंगे। तम्बाकू से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरुक किया जाएगा।
डॉ निमिषा मिश्रा
एचओडी, मानसिक रोग विभाग, एसजीएमएच रीवा