यदि आप की भी मोटरसाइकिल चोरी हुई है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, गुढ़ पुलिस ने पकड़ी चोरी की 16 मोटर साइकिल

गुढ़ पुलिस ने वाहन चोर के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। चोर मंडल के पास से 16 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं दो चोर फरार हो गए हैं। यदि आप की भी मोटरसाइकिल चोरी हुई है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

यदि आप की भी मोटरसाइकिल चोरी हुई है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, गुढ़ पुलिस ने पकड़ी चोरी की 16 मोटर साइकिल

गुढ़ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, तीन को गिरफ्तार भी किया है
रीवा। जिले की गुढ़ पुलिस ने मोटर साइकल की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 16 बाइक बरामद की है। गुरुवार को गुढ़ पुलिस द्वारा महसांव रेडियो स्टेशन के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर मोटर साइकल चोर विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़ पकड़ा । मोटर साइकल चोरी की घटनाओ के संबंध में गंभीरता से पूछताछ की तो आरोपी ने थाना गुढ़ के एमपी 17 जेड डी 2725 व एमपी 17 एमडी 4363 की चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए युवक विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़ ने थाना बिछिया क्षेत्र से चोरी गई 6 मोटर साइकल, थाना गोविन्दगढ़ से 1 मोटर साइकल, थाना रायपुर कर्चुलियान से 1 मोटर साइकल, थाना गुढ़ से 2 मोटर साइकल, थाना हनुमना से 1 मोटर साइकल चोरी करना बताया। इसके साथ ही बेचने के लिए अपने साथी शुभम कुशवाहा निवासी करहिया टोला बरौ थाना सेमरिया व राहुल पटेल निवासी बरौ के साथ अन्य को देना बताया था। जिसके बाद पुलिस ने रिमान्ड प्राप्त कर मोटर सायकल बरामद की, आरोपी को पुलिस रिमान्ड में लेकर अन्य मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में दो आरोपी फरार है जिनकी पता तलाश जारी है।
पकड़े गए तीनों बाइक चोर रीवा के निकले
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी में विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़, विपिन साहू पिता रामप्रसाद साहू 22 वर्ष निवासी बेलवा पैकान थाना मनगवां व रोहित पटेल पिता श्रवण कुमार पटेल  23 वर्ष निवासी बरौ थाना सेमरिया जिला रीवा है।
रीवा व मऊगंज थानों से चोरी गई बाइक  पकड़ाई
जिले के गुढ़ थाने की चार बाइक एपी 17 जेडडी 2725, एमपी 17 एमडी 4363, एमपी 17 एमयू 7803 व एमपी 17 एमवाई 1096 है। बिछिया थाना की छ: बाइक एमपी 17 एमएन 4354, एमपी 17 एमयू 2625, एमपी 17 एमडी 1132, एमपी 17 एमएल 6018, एमपी 17 एमयू 9182 व एमपी 17 एमपी 3594 है। गोविंदगढ़ थाना की दो एमपी 17 एमजे 2224 व एमपी 17 एमएल 1815 है। थाना रायपुर कर्चुलियान की एक बाइक एमपी 17 एमटी 4683 है। थाना विश्व विद्यालय की एक मोटर साइकल क्रं . एमपी 20 एनएच 1688 है। थाना हनुमना की एक बाइक क्रं. एमपी 17 एमएस 0624 है।