मकान और दुकान में खोल रखी थी अवैध शराब की दुकान, आबकारी ने पकड़ी

आबकारी विभाग एक्शन मोड में है। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। कई गांवों में आबकारी की टीम ने रेड मारी। मकान और दुकान में अवैध तरीके से शराब दुकान खुली थी। शराब बेंची जा रही थी। सभी पर प्रकरण दर्ज किया गया है। शराब पिलाने वाले ठेला संचालक पर भी लपेटे में आए हैं।

मकान और दुकान में खोल रखी थी अवैध शराब की दुकान, आबकारी ने पकड़ी

रीवा। विधानसभा चुनाव के के पहले ही आबकारी विभाग एक्शन में आ गई है। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सड़क पर आराजकता फैलाने  वालों को भी टारगेट में लिया जा रहा है। लोगों का सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया था। सड़क पर ठेले और गुमटी वाले खुलेआम शराब पिला रहे थे। इन पर भी अब लगाम लगाई जा रही है। इनके खिलाफ भी आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को रीवा की वृत्त रीवा अ एवम सिरमौर में कार्यवाही ने कई गांवों में दबिश दी। घरों से शराब का अवैध जखीरा बरामद हुआ। हद तो यह है कि दुकानों में भी शराब रखकर बेंची जा रही थी। दबिश दी तो अंदर शराब का भंडार देखकर आबकारी विभाग के होश उड़ गए। सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त रीवा अनिल जैन  के निर्देश पर हुई। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक उमाकांत तिवारी, प्रदीप सिंह, विद्या सिंह, अमित सिंह, आदित्य सिंह, पूनम अग्रवाल मौजूद रहे।

इन सभी जगहों पर पकड़ी गई शराब
आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम खड्डा में दबिश दी। उर्मिला सिंह की दुकान से 23 पाव गोआ व्हिस्की एवम 03 बोतल बीयर बरामद की गई। इसी तरह  ग्राम कुशवार  में उर्मिला सिंह के मकान से 44 पाव गोआ व्हिस्की जब्त की गई। ग्राम डढिय़ा में सूरज लाल साकेत के मकान से 50 पाव प्लेन मदिरा बरामद कर  प्रकरण कायम किया गया।आबकारी दल द्वारा सेमरिया में रात्रि-गस्त किया। इस दौरान  मदिरा दुकान के पास अंडा ठेलों पर अवैध रूप मदिरा पान करवाने वाले ठेला मालिकों सन्तोष कुशवाहा,शफीक खान, एवम श्यामलाल कुशवाहा के विरुद्ध  प्रकरण कायम किये गए।