ड्राई डे पर बिक रही थी अवैध शराब, पहुंच गई आबकारी और पकड़ डाला 32 हजार का माल

गांधी जयंती के दिन भी अवैध पैकारी जोरों पर चल रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को चाकघाट, सिरमौर में कई घरों में दबिश दी। करीब 32 हजार की अवैध शराब जब्त की गई है। 6 के खिलाफ प्रकरण भी बनाया गया है।

ड्राई डे पर बिक रही थी अवैध शराब, पहुंच गई आबकारी और पकड़ डाला 32 हजार का माल

REWA। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए आबकारी टीम रीवा ने वृत्त सिरमौर एवं चाकघाट में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। संयुक्त दल द्वारा बैकुंठपुर में संजय रावत के कब्जे से 6 बोतल बियर, सिरमौर में सूरज सिंह के कब्जे से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन,ग्राम बरौली में कुसुमकली साकेत के मकान से 02 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 40 किलोग्राम लाहन,ग्राम नीवा में पुष्प देवी कोल के रिहायशी मकान से 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 40 किलोग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम झलवा में शोभावती खटिक के रिहायशी मकान से 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवम घूमन खटिक के मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्रवाई में कुल 06 प्रकरण बनाए गए। आरोपियों के कब्जे से 6 बोतल बीयर, 10 पाव देशी मदिरा प्लेन,17लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 280 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 32400/ रुपये है।  इसके अतिरिक्त आज 2 अक्टूबर ड्राई डे के अवसर पर आबकारी टीम ने दोनों वृत्तों में मदिरा दुकानों एवं  उनके आसपास की सघन निगरानी की गई । सहायक आबकारी आयुक्त रीवा अनिल जैन ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।  कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला,  आरक्षक उमाकांत तिवारी , प्रदीप सिंह,आदित्य सिंह , नगर सैनिक मनोज दुबे एवं सरोज पाण्डेय सम्मिलित रहे।