रीवा में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण और मऊगंज में जानिए कौन करेगा ध्वजारोहण

15 अगस्त को रीवा में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ध्वजारोहण करेंगे। सुबह 9 बजे एसएएफ मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। परेड की सलामी लेंगे। वहीं मऊगंज जिला में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे।

रीवा में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण और मऊगंज में जानिए कौन करेगा ध्वजारोहण

सुबह 9 बजे एसएएफ मैदान में मुख्य कार्यक्रम के दौरान करेंगे ध्वजारोहण
रीवा। रीवा जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय भव्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। समारोह में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद परेड की सलामी ली जाएगी। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। प्रात 9.08 बजे से मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन होगा। समारोह में प्रात 9.28 बजे हर्ष फायर किया जाएगा। इसके बाद प्रात 9.31 बजे विभिन्न दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में प्रात 9.41 बजे खुशियों के प्रतीक गुब्बारे मुक्त गगन में छोड़े जाएंगे। प्रात 9.43 बजे परेड में शामिल दलों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया जाएगा। समारोह में प्रात 9.45 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान होगा। इसके बाद प्रात 9.55 बजे मध्यप्रदेश गान होगा। समारोह में प्रात 10 बजे से प्रात 10.35 बजे तक आकर्षक और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह का समापन प्रात: 11 बजे पुरस्कार वितरण से होगा। जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे। मुख्य समारोह के बाद प्रभारी मंत्री श्री पटेल अजगरहा में प्रात: 11.20 बजे से आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनों से समारोह में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया है।
--------------------- 


मऊगंज जिले में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
मऊगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस परंपरागत ढंग से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। प्रात: 9.08 बजे से मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन होगा। समारोह में प्रात: 9.28 बजे हर्ष फायर किया जाएगा। इसके बाद प्रात: 9.31 बजे विभिन्न दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में प्रात: 9.41 बजे खुशियों के प्रतीक गुब्बारे मुक्त गगन में छोड़े जाएंगे। प्रात: 9.43 बजे परेड में शामिल दलों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया जाएगा। समारोह में प्रात: 9.45 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान होगा। समारोह में प्रात: 10 बजे से प्रात:10.25 बजे तक आकर्षक और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह का समापन प्रात: 10.55 बजे पुरस्कार वितरण से होगा। 
--------------------
हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
 जिले के सभी शासकीय कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 8 बजे अथवा उसके पूर्व ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन होगा। शिक्षण संस्थाओं में मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रात: काल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता, राष्ट्रीय एकता पर संगोष्ठी तथा वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में प्रकाश की व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर जाकर कलेक्टर द्वारा नामित प्रतिनिधि शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित करेंगे। सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में जनपद अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे तथा समारोह में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जाएगा। ऐसी नगर पंचायत जिसका मुख्यालय विकासखण्ड मुख्यालय में नहीं है उसमें नगर परिषद अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे।
००००००००००००००००००००
स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान
जिले भर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया है। इन सभी का समारोह में सम्मान किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा है कि यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अत्यंत वृद्ध हैं तो एसडीएम अथवा तहसीलदार उनके घर जाकर स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित करें।
प्रभारी मंत्री बच्चों के साथ करेंगे विशेष मध्यान्ह भोज
रीवा जिले में स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल माध्यमिक स्कूल अजगरहा के विद्यार्थियों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रात 11.20 बजे आरंभ होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे एवं विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे।
०००००००००००
प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम
रीवा। रीवा जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री 14 अगस्त को नरसिंहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम 4 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर रात 7.30 बजे राजनिवास सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल 15 अगस्त को प्रात: 8.40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 8.55 बजे एसएएफ मैदान रीवा पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस समारोह का वाचन करेंगे। समारोह में प्रभारी मंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे। समारोह के समापन के बाद प्रभारी मंत्री प्रात: 11 बजे एसएएफ मैदान से प्रस्थान कर 11.25 बजे माध्यमिक स्कूल अजगरहा पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष मध्यान्ह भोज में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12 बजे अजगरहा से प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में दोपहर 1.30 बजे से आयोजित जिला कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर बाद 3 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे जबलपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
००००००००००००००००००००००
स्वतंत्रता दिवस पर रहेगा शुष्क दिवस, शराब दुकानें बंद रहेंगी
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मऊगंज अजय श्रीवास्तव एवं रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया है। पूरे मऊगंज और रीवा जिला में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सभी कम्पोजिट मदिरा की दुकाने बंद रहेंगी। जिले में 15 अगस्त को मदिरा के क्रय-विक्रय, परिवहन और भण्डारण पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।