भव्य स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का हुआ लोकार्पण, यदि आप नहीं बन पाए साक्षी तो आइए दिखाते हैं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का कोना कोना

रीवा शहर में महानगर की तर्ज पर बनाए गए भव्य अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का रविवार को समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। विकास पर्व में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में पूजन-अर्चन के साथ शिलापट्टिका का अनावरण कर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का लोकार्पण हुआ। स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के शुभारंभ के बाद फुटबॉल मैच की शुरुआत हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम
3 / 5

3. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

 स्पोर्ट्स काम्पलेक्स लोकार्पण अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा भैयालाल शुक्ल सेवा संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ भी हुआ। प्रतियोगिता के ध्वज आरोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के पूल ए के मैच में एलएनआईपी ग्वालियर एवं देल्ही यूनाइटेड क्लब के बीच फुटबाल मैच प्रारंभ हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधि, खेलों से जुड़े पूर्व खिलाड़ी, दिव्यांग बच्चे तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमीजन उपस्थित रहे।

Previous Next