Update News भारत ने फिर की सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान में घुसे और आतंकी मार कर लौट आए
भारत ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। भारतीय सेना के जवानों ने बॉर्डर पार कर पाकिस्तान की धरती पर घुसे और आतंकियों को मार कर सकुशल वापस आ गए। जांबाजों ने गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली के नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लांचिंग पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस सर्जिकल स्ट्राइक में सात से आठ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
राजौरी। भारतीय सेवा ने आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। आतंकवादी बॉर्डर पर गुलाम जम्मू कश्मीर के कोटली में सक्रिय थे। भारतीय सेना के जवानों ने राजौरी व पुंछ जिलों के मध्य से नियंत्रण रेखा के पार जाकर गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली के नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लांचिंग पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया।
करीब ढाई किमी अंदर घुसे
भारतीय सेना के जवान लगभग ढाई किलोमीटर अंदर घुसे। इस सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 14 से 15 जवान शामिल थे। सभी जवान बार्डर पार कर पाकिस्तान की हिस्से वाले जम्मू कश्मीर में घुसे और कई आतंकियों को मार गिराया। इनमें कुछ बैट के सदस्य भी हो सकते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पूरी तरह से सफल रहा। आतंकियों का सफाया करने के बाद भारतीय सेना के सभी जांबाज सकुशल लौट आए हैं।
शनिवार रात को घुसे
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पक्की सूचना मिली थी कि एलओसी के पार इन लांचिंग पैड में पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्षेत्र (पुंछ व राजौरी जिलों) में किसी बड़े हमले की योजना तैयार की जा रही है। इन लांचिंग पैड पर पाकिस्तानी सेना, उसकी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और बैट टीम की हलचल भी बढ़ गई थी।
सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, आतंकी घुसपैठ रोकी
इधर भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक के दावों का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थी, जैसा कि दावा किया गया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सोमवार की सुबह 2 आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते देखा गया था, जिन्हें भारतीय कमांडो ने सफलतापूर्वक रोक दिया था।