भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, 228 रनों से हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी। 228 रन के बड़े अंतर से हरा कर जीत दर्ज की। केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत भारत ने 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसे बनाने में पाकिस्तान के पसीने छूट गए। गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाडिय़ों को सिर्फ 128 रन पर ही ढेर कर दिया।

भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, 228 रनों से हराया


वनडे में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, देशभर में मना जश्न
कोलंबो में खेले गए 2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है। रविवार को बारिश के कारण बीच में ही मैच को रोकना पड़ा था। रविवार को 24.1 ओव्हर का मैच ही हो पाया था। दो विकेट खोकर भारत 147 रन बना पाई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए थे। सेामवार को मैच शुरू हुआ तो इसमे भी बारिश ने खलल डाल दी थी। 40 मिनट देर से मैच शुरू हुआ। केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए।  इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी।
कुलदीप की गेंद नहीं समझ पाए
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने जबरदस्त बालिंग की। 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। पाकिस्तान की पूरी टीम को ही कुलदीप ने समेट कर रख दिया। पाकिस्तान के हालांकि सिर्फ 8 खिलाड़ी ही खेल पाए। दो खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से खेल नहीं पाए। कुलदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने भी एक एक विकेट लिए।

कोहली के शतक से विराट स्कोर खड़ा हुआ
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 84 गेंदों में 122 रन बनाए। छह चौके और दो छक्के लगाए। इस शतक के बाद वह अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाने में कामयाब हुए। कोहली ने इस दौरान अपने वनडे करियर के 13 हजार रन पूरे किए। कोहली ने अपनी अपार उपलब्धियों में और सुनहरे अध्याय जोड़ लिए हैं।
राहुल ने जड़े 111 रन
केएल राहुल ने करीब छह महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी की और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया। केएल राहुल ने 100 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने 111 रन बनाए। इस बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।