भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया, अब फाइनल खेलेगी
एशिया कप 2023 में श्रीलंका के साथ भारत का मैच रोमांचक रहा। भारत के गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 41.3 ओव्हर में ही समेट दिया। 172 रन ही श्रीलंका बना पाई। कुलदीप ने 4 विकेट चटकाए। बुमराह और कुलदीप ने दो दो विकेट लिए। सिराज और हार्दिक के हिस्से में एक एक विकेट आया। इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में पहुंच गई है। अब फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।
मंगलवार को सुपर 4 राउंड के मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा। शुरुआत में लगा कि यह मैच भारत के हाथों से निकल जाएगा लेकिन गेंदबाजों के प्रदर्शन ने पूरी बाजी ही पलट द। मेजबान टीम चित हो गई। श्रीलंका के ओपनर बैट्समैन ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पा। पथुम निसानका 6 और करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हो गए। कुसल मेंडिस ने 15 रन बनाए। हीरो सदीरा 17, चरिथ असालंका 22 रन, धनंजय डिसिल्वा 41 रन बनाए। दुनिथ वेललेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। 42 रन बना। हालंाकि वह श्रीलंका को जीत नहीं दिला पाए। पूरी टीम 41.3 ओव्हर में 172 रन बनाकर ही आलआउट हो गई।
जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभगन गिल शुरुआत देने मैदान पर उतरे। रोहित शर्मा 53 रन और गिल 19 रन ही बना पाए। दोनों ने टीम के लिए 80 रन जोड़े। शुरुआत अच्छी दी लेकिन बाद के बैट्समैन नहीं चल पाए। ईशन किशन 33, केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए। 47 ओव्हर खेल कर भारत 197 रन बना पाई थी। ऐसा लग रहा था कि भारत 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। हालांकि अंतिम छोर के बैट्समैन अक्षर पटेल ने 15 रन और मोहम्मद सिराज ने 2 रन बनाकर आंकड़े को 200 के पार पहुंचा दिया। टीम ने श्रीलंका के सामने । इसे पार करने में श्रीलंका की टीम फेल हो गई।