इंडस्ट्रियल कानक्लेल: बघेली व्यंजन का स्वाद चखेंगे उद्योगपति और बघेली लोकरंग देखेंगे, प्रशासन ने किए हैं खास इंतजाम

23 अक्टूबर होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव की तैयारियां अंतिम चरण में है। रीवा में करीब 4 हजार उद्योगपति सिरकत करेंगे। इनके आने के पहले ही होटलों की एडवांस बुकिंग कर दी गई है। तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के पीएस ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की और तैयारियों का जायजा लिया। बुधवार को सुबह 9.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। रीवा आने वाले उद्योगपतियों का स्वागत बघेली व्यंजन से किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें यहां की संस्कृति से परिचित कराने के लिए बघेली लोकरंग का भी प्रस्तुति करण किया जाएगा।

इंडस्ट्रियल कानक्लेल: बघेली व्यंजन का स्वाद चखेंगे उद्योगपति और बघेली लोकरंग देखेंगे, प्रशासन ने किए हैं खास इंतजाम

रीवा आने वाले हैं करीब 4 हजार उद्योगपति, इनकी सेवा में तैनात रहेंगे राजपत्रित अधिकारी
बाहर से बुलाए जा रहे हैं अधिकारी, पुलिस सुरक्षा में रहेगी तैनात
रीवा। ज्ञात हो कि रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इस कानक्लेव से संभाव में नए उद्योगों के आने की संभावनाओं को बल मिलेगा। देशभर से बड़े और छोटे उद्यमी इसमें हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इस कानक्लेव के बाद रीवा की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है। बड़े इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं जताई जा रही है। यही वजह है कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के पीएस राघवेन्द्र सिंह ने मोर्चा सम्हाल रखा है। सीएम के साथ रीवा पहुंचे पीएस वापस नहीं गए। रीवा में ही रुक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने जुटे हुए हैं। सोमवार को पीएस ने कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
6 तरह के पास लागू किए जाएंगे
रीजनल कानक्लेव के लिए 6 रंग के पास लागू किए गए हैं। सभी रंगों के पास के लिए अलग अलग बैठक व्यवस्थाएं और इंट्रेस बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर 6 डोम तैयार किए गए हैं। इन सभी डोम में इन्हीं पास के जरिए इंट्री मिलेगी। मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम में होगा। सीएम वन टू वन उद्यमियों से चर्चा करेंगे। आने जाने के लिए रास्ते भी तय किए जाएंगे। उद्यमियों को गाइड करने के लिए अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
सैकड़ों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
रीजनल कानक्लेव का मोर्चा राजपत्रित और नान राजपत्रित अधिकारी सम्हालेंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के हाथ में होगी। कार्यक्रम में 20 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 100 अन्य अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके अलावा 200 और स्टाफ की डिमांड बाहर से की गई है।


कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के तैयारियों की समीक्षा की। प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से रीवा संभाग के सभी जिलों को औद्योगिक विकास के अवसर मिलेंगे। इसमें कई बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी सभी बड़े उद्योगपतियों से क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिए संवाद करेंगे। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में 23 अक्टूबर को प्रात: 9.30 बजे से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों तथा औद्योगिक संस्थानों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उद्घाटन समारोह आडिटोरियम के मुख्य हाल में होगा। उद्योगपतियों से चर्चा करने के लिए पृथक से कक्ष बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल में पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करें। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सतत संवाद करके समन्वय के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। श्री शाह ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सभी एसडीएम, एसडीओपी, टीआई तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम के लाउंज में सिर्फ उन्हें ही इंट्री मिलेगा जिनसे वन टू वन चर्चा करेंगे
 बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री  परिसर में आने के बाद कार्यक्रम समाप्त होने पर ही कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम से बाहर जाएंगे। मुख्य समारोह में प्रवेश के लिए उद्योगपतियों को प्रवेश पत्र दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के लाउंज में केवल उन्हीं उद्यमियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनसे वन टू वन चर्चा की जानी है। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर में पत्रकारों से कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करेंगे। वाहनों की पार्किंग के लिए टीआरएस कॉलेज परिसर में व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थल से ई रिक्शा से कार्यक्रम स्थल तक ले जाने की व्यवस्था की गई है। कानक्लेव में यह किया गया है खास इंतजाम
बैठक में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक सुमित शाह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सात प्रमुख स्थानों में एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं जिनमें मुख्य कार्यक्रमों का लगातार प्रसारण होता रहेगा। कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए उद्यमियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। व्यवस्थाओं में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अलग-अलग रंग के पास दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल में दो बड़े सेमिनार हाल बनाए गए हैं। इनमें कुटीर उद्योग, कृषि पर आधारित उद्योगों, खनिज आधारित उद्योगों आदि की स्थापना के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
बघेली व्यंजन चखेंगे आने वाले उद्यमी
श्री शाह ने बताया कि कार्यक्रम में भोजन की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा भोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भोजन में विशेष रूप से बघेली व्यंजनों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम स्थल में विशेष रूप से बनाए गए मंच पर बघेली लोकरंग का स्थानीय कलाकारों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें बघेली गीत और लोकनृत्य शामिल होंगे। पत्रकारों के लिए कार्यक्रम स्थल में मीडिया सेंटर बनाया गया है। इसमें संचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
प्रमुख सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय राघवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रमुख सचिव ने कहा कि रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का पहली बार आयोजन हो रहा है। कई बड़े उद्योगपति और निवेशक इसमें शामिल होने के लिए रीवा आ रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन हजार से अधिक छोटे बड़े उद्योगपतियों तथा उद्यमियों ने पंजीयन कराया है। इनके स्वागत में कोई कोर कसर न रखें। मुख्यमंत्री जी उद्घाटन समारोह के बाद प्रमुख उद्योगपतियों से वन टू वन संवाद करेंगे।
प्रमुख सचिव ने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, साज-सज्जा तथा वाहनों की पार्किंग के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी चन्द्रमौलि शुक्ला, रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद तथा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डीआईजी एसपी पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------------------