घर की छत पर लगाई सोलर प्लांट और हो जाइए मालामाल, बिजली भी बनेगी और सब्सिडी भी मिलेगी
भारत सरकार ने घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए नई योजना लेकर आई है। इसमें पहले से कहीं ज्यादा सब्सिडी दी जा रही है। लोग घरों से पैनल लगाकर खुद की बिजली बनाने के साथ ही सब्सिडी भी पा सकेंगे। यह सब्सिडी राशि सीधे आवेदक के खातों तक पहुंचेगी। यदि आप भी घरों पर पैनल लगाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पड़ें और आवेदन करें।
सोलर पैनल के लिए सब्सिडी की राशि बढ़ाई गई
बढ़ी हुई सब्सिडी की राशि सीधे आवेदक के खाते में पहुंचेगी
जबलपुर। भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर खुद बिजली बनाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना प्रारंभ की है। इस योजना का क्रियान्वयन जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभाग में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में सोलर रूफटॉप सयंत्र लगवाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब पूर्व की तुलना में ज्यादा अनुदान राशि का प्रावधान कर दिया गया है। एक किलोवॉट का रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने वाले उपभोक्ता को पूर्व में 18 हजार रुपए अनुदान राशि में मिलता था, जो अब बढ़ कर 30 हजार रुपए हो गई है।
ऐसे लगवा सकेंगे घरों पर सोलर संयंत्र
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभाग के इच्छुक घरेलू उपभोक्ता डब्लूडब्लूडाट पीएम सूर्य घर डाट जीओवी डाट इन https://www.pmsuryaghar.gov.in व डब्लूडब्लूडब्लू स्मार्ट बिजली डॉट एमपीईजेड डाट सीओ डाट इन https://www.smartbijlee.mpez.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण होने पर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली निर्धारित अनुदान राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित होगी।
वेंडर पांच साल तक करेगा संयंत्र का रखरखाव
निर्धारित वेंडर द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पेनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशों के अनुसार होंगे तथा और वेंडर द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का पांच साल का रखरखाव भी शामिल है। मोबाइल एप से भी कर सकेंगे आवेदन-रूफटॉप संयंत्र स्थापित करवाने वाले घरेलू उपभोक्ता को नेट मीटर व जनरेशन मीटर की कीमत स्वयं देनी होगी। उपभोक्ता स्वयं के मोबाइल फोन में पीएम सूर्य घर इंस्टॉल कर और इसके माध्यम से नेशनल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
1 किलोवाट से 120 यूनिट तक बना सकेंगे बिजली
सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना कर उपभोक्ता प्रति माह प्रति किलो वाट लगभग 120 यूनिट का उत्पादन कर बिजली की वचत कर सकता है। उपभोक्ता कम्पनी के पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाट एपीईजेड डाट को डाट इन पर सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर से सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने हेतु गणना कर सकता है।
उपभोक्ता को कितना मिलेगा अनुदान
एक किलोवॉट क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करवाने पर उपभोक्ता को अब 30 हजार रूपए की राशि अनुदान के रूप में मिलेगी। पूर्व में यह अनुदान राशि 18 हजार रूपए थी। इसी प्रकार दो किलोवॉट क्षमता पर 60 हजार रुपए (पूर्व में 36 हजार रुपए), तीन किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 54 हजार), चार किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 63 हजार), पांच किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 72 हजार), छह किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 81 हजार), सात किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 90 हजार), आठ किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 99 हजार), नौ किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 1 लाख आठ हजार) व दस किलोवॉट पर 78 हजार (पूर्व में 1 लाख 17 हजार) अनुदान राशि के रुप में मिलेंगे।