मेडिकल कॉलेज में इंटरव्यू आज, डॉक्टरों ने पत्नियों का भरवा रखा है फार्म, मचेगा घमासान
मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक और सह प्राध्यापक के लिए इंटरव्यू बुधवार को हैं। कई डॉक्टरों ने जोर लगाया है। 11 बजे से इंटरव्यू होना है। दस्तावेजों की स्क्रूटनी हो चुकी है। सहायक और सह प्राध्यापक के लिए कई डॉक्टरों की पत्नियां भी दावेदार हैं। इनकी नियुक्ति के लिए भोपाल तक की दौड़ लगाई गई है। सिफारिश भी तगड़ी लगी है।
रीवा। ज्ञात हो कि श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में अलग अलग विभाग के लिए रिक्त सहायक और सह प्राध्यापकों के पदों पर वेकंसियां निकाली गईं थी। इसके लिए कई डॉक्टरों ने आवेदन किया था। 26 सितंबर को सभी आवेदन करने वाले डॉक्टरों को दस्तावेजों के साथ कॉलेज में तलब किया गया था। इन डॉक्टरों की मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में भीड़ लगी थी। सभी के दस्तावेज जांचे गए। स्क्रूटनी के बाद जो भी पात्र कंडीडेट बचे हैं। उन्हें साक्षात्कार के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे तलब किया गया है। सहायक अध्यापकों की भर्ती मं कई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अपनी पत्नियों और रिश्तेदारों की नियुक्ति के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। कुछ डॉक्टरों ने भोपाल में ही डेरा डाल रखा है। राजनीतिक सिफारिश का दौर भी जारी है।
इन डॉक्टरों को होगा साक्षात्कार, आवेदन में निकले पात्र
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन में सहायक प्राध्यापक के लिए डॉ सीमा, डॉ अक्षता पीजे, डॉ दिनकर दुे, डॉ बद्री विशाल सिंह, डॉ अदिति राजन, डॉ दया शंकर परौहा, डा संजीव श्रीवास्तव, डॉ रवि प्रताप ङ्क्षसह इंटरव्यू में शामिल होंगे। इसी तरह सहायक प्राध्यापक फार्माकोलॉजी के लिए डॉ शहनाज बोना, डॉ पवन कुमार मौर्य दौड़ में हैं। सहायक अध्यापक ईएनटी के लिए डॉ अंकित तिवारी, डॉ नीरज दुबे, डॉ जोशना ठाकुर, डॉ अपराजिता पाण्डेय, डॉ कीर्ति गुप्ता, डॉ विदुषी उपाध्याय, डॉ कार्तिकेय मिश्रा पात्र पाए गए हैं। इसी तरह सहायक प्राध्यापक रेडियोडायग्नोसिस के लिए डॉ रामावतार भारती अपिव से, एनेस्थीसिया विभाग में सहायक प्राध्यापक के लिए डॉ संजय कुमार, डॉ कपिल प्रजापति, प्रमोद पाण्डेय, डॉ इरफान अहमद सिद्दीकी, डॉ ऋतु सिंह,डॉ जया सिन्हा, डॉ प्रांचिल पाण्डेय शामिल हैं। इसी तरह बाल्य एवं शिशु रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक बनने के लिए डॉ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ अमित कुमार, डॉ गौरव त्रिपाठी, डॉ चंदन कछवाहा, डॉ सैयद मोहम्मद अरसद शामिल हैं। पैथालॉजी विभाग में सह प्राध्यापक के लिए डॉ गीता देवी, डॉ प्रतिभा वर्मा, फार्माकोलॉजी से सहायक प्राध्यापक के लिए डॉ राजनारायण तिवारी दौड़ में शामिल हैं।
इन पदों पर निकाली गई है सहायक प्राध्यापकों की वेकंसी
विषय कुल रिक्त पद
एनेस्थीसिया 05
एनाटॉमी 01
बायोकैमेस्ट्री 01
एमरजेंसी मेडिसिन 01
फोरेसिक मेडिसिन 01
कम्प्युनिटी मेडिसिन 01
जनरल मेडिसिन 01
पीडियोट्रिक्स 01
ऑप्थलमोलॉजी 01
आटो राइनो लैरिमोलॉजी 02
फार्मेकोलॉजी 02
फिजियोलॉजी 01
पीएमआर 01
रेडियोडायग्नोसिस 01
मेडिकल आन्कोलॉजी 01
योग 22