World cup 2023 अजेय भारत, लगातार 6 वीं जीत, इंग्लैड को चटाई धूल, 129 रन पर ढेर
World cup 2023 में भारत ने लगातार 6 वीं जीत दर्ज की है। इग्लैंड को धूल चटा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओव्हर में 229 रन बनाए। रन का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं पाए। एक एक कर विकेट गिरते गए। 129 रन पर पूरी टीम सिमट गई। 100 रन से इंग्लैड हार गई। अंक तालिका में भारत टॉप पर पहुंच गया है।
लखनऊ। रविवार को लखनऊ के इकारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैड के बीच मैच खेला गया। इंग्लैड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरे भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कैप्टन रोहित शर्मा संकट मोचन बन कर सामने आए। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 101 बाल पर 87 रन बनाए। उनके रनों की बदौलत की भारत का स्कोर 229 रन पर पहुंच पाया। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ज्यादा देर तक नहीं टिकट पाए। वह सिर्फ 9 रन बनाकर 4 थे ओव्हर में ही आउट हो गए।
इसके बादा विराट कोहली मैदान बैटिंग में उतरे। वह भी ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए। 27 रन पर 6.5 ओव्हर में ही आउट हो गए। एस अय्यर 4 रन, केएल राहुल ने 39 रन, एस यादव ने 49, रविंद्र जेडजा ने 8 रन बनाया। एम शमी 1 रन, जे बुमराह 16 और कुलदीप यादव 9 रन बनाकर नाट आउट रहे। 229 रन भारत ने 50 ओव्हर में बनाए। 229 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरू से ही लडख़ड़ाने लगी। भारत का स्कोर ज्यादा नहीं था। ऐसे में लग रहा था कि भारत यह मैच गवां देगा। हालांकि बालरों ने कमाल कर दिया। एक के बाद एक इंग्लैड के विकेट धरासाई होते गए । जे बेयरस्टो और डी मालन ओपनिंग करने उतरे। बेयरस्टो 14 और डी मालन सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। उनका पहला विकेट 4.5 ओव्हर में डी मालन के रूप में गिरा। इसके बाद तो झड़ी लग गई। जे रूट शून्य पर, बी स्टोक्स शून्य पर, जे बटलर 10 रन, एम अली 15 रन, एल लिविंगस्टोन 27 रन, सी वोक्स 10 रन पर आउट हो गए। डी विली नाट हाउट रहे। ए रशीद 13 रन और एम वुड शून्य पर आउट हो गए। 50 ओव्हर भी इंग्लैंड खेल नहीं पाई। पूरी टीम 34.5 ओव्हर में ही आल आउट हो गई।
शमी और बुमराह के आगे नहीं चले इंग्लैंड के बल्लेबाज
इंग्लैड के बल्लेबाज भारतीय बालरों के आगे नहीं टिकट पाए। बुमराह ने विकेट लेने की शुरुआत ही। बुमराह ने मैच में 3 विकेट गिराए। वहीं मोहम्मद शमी की बेहतरीन बालिंग के आगे बल्लेबाज टिक नहीं पाए। 4 विकेट झटके। कुलदीप यादव की फिरकी ने बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया। उन्हें परेशान कर रखा। कुलदीप ने दो विकेट लिए। 1 विकेट रविन्द्र जडेजा के खाते में गए।
शतक से चूके रोहित शर्मा
इंग्लैंग के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कप्तानी पारी खेली। एक तरफ से वह टिके रहे। उनकी बैटिंग के बदौलत ही भारत सम्मानजनक स्टोर तक पहुंच पाया। रोहित शर्मा ने 101 बाल खेल कर 87 रन बनाए। इसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वह सिर्फ 13 रन से शतक बनाने से चूक गए।