इटौरा डकैती कांड: पुलिस परेशान, पकड़ में नहीं आ रहे अपराधी फिर घर पहुंचे आईजी, डीआईजी और एसपी

इटौरा में साइंटिस्ट के घर पर पड़ी बड़ी डकैती ने पुलिस विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है। रातों की चैन छींन ली है। डकैती का खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है जो दाग जैसा है। इस दाग को छुड़ाने के लिए पुलिस ने फिर जोर लगाया है। आईजी, डीआईजी और एसपी ने साइंटिस्ट के घर पहुंच कर नए सिरे से जांच पड़ताल की है। डकैतों को पकडऩे के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है।

इटौरा डकैती कांड: पुलिस परेशान, पकड़ में नहीं आ रहे अपराधी फिर घर पहुंचे आईजी, डीआईजी और एसपी

करीब 30 लाख रुपए की पड़ी थी डकैती
नाकाबपोश डकैतों ने पति, पत्नी को बंधक बनाकर साफ कर दिए थे पूरा घर
रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौरा में करीब एक माह पूर्व जुलाई माह में आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाशों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना में पदस्थ साइंटिस्ट के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जांच के लिए आईजी ने एसआईटी टीम का गठन किया था। घटना के बाद अब तक आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। शुक्रवार को आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सायबर एक्सपर्ट सहित एसआईटी टीम ने घटना स्थल का दोबारा निरीक्षण किया इस दौरान विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा भी मौजूद रहे। पुलिस ने पीडि़त साइंटिस्ट व उनकी पत्नी से भी पूछताछ कर इस दौरान जरूरी जानकारी जुटाई। आईजी, डीआईजी व  एसपी ने एसआईटी के साथ मीटिंग कर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जरूरी रणनीति बनाई। विदित हो कि हथियार से लैस बदमाशों ने 15-16 जुलाई की रात्रि वृद्ध दंपत्ति को उनके ही घर में बंधक बनाकर 6 लाख रुपए नकद व सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे। आधा दर्जन बदमाश चोरी के  इरादे से साइंट्रिस्ट के घर में घुसे थे, इसी दौरान उनका कुत्ता बदमाशों को देखकर भोंकने लगा। कुत्ते की आवाज सुनकर जब साइंटिस्त की पत्नी  बाहर निकली तो उनकी नजर एक बदमाश पर पड़ गई, जब उन्हाने शोर मचाया। इसके बाद तीन अन्य आरोपी भी पहुंच गए और महिला के हाथ पैर और मुंह को बांध दिया। आवाज सुनकर महिला के साइंटिस्ट पति घर से बाहर निकले तो उनके साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने उन्हे भी बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने करीब एक घंटे पूरे घर में छानबीन की आलमारी व पेटियों की तलाशी लेते हुए  6 लाख रुपए नकद व 15 तोला सोने के आभूषण व तीन किलो चांदी के आभूषण लूट लिए थे। पीडि़त चंद्रशेखर सिंह पटेल सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऑफिस में साइंटिस्ट के पद पर पदस्थ हंै, वो अपनी पत्नी राजकुमारी सिंह पटेल के साथ घर के अंदर सोए हुए थे इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में बदमाश घर के अंदर घुस आए है और पहले उनकी पत्नी राजकुमारी को बंधक बनाकर घर के बाहर फेंक दिया इसके बाद अंदर सो रहे पति चंद्रशेखर सिंह को भी बंधक बना लिया और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूरी घटना के बाद आरोपियों तक पहुंचने के हर संभव प्रयास में लगी हुई है।