स्कूल शिक्षा विभाग के जेडी कार्यालय भवन पर चलेगी जेसीबी, जमींदोज होगी बिल्डिंग
मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 मैदान में बना पुराना जेडी कार्यालय भवन टूटेगा। कलेक्टर ने गुरुवार को निरीक्षण के बाद जर्जर भवन को तोडऩे के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह में भवन को जमींदोज करने के साथ परिसर को समतल कर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने किया मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 परिसर का निरीक्षण
रीवा। ज्ञात हो कि मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 के खेल मैदान में ही पश्चिम दिशा दिशा में कलेक्ट्रेट की तरफ बने भवन में जेडी कार्यालय संचालित होता था। यह भवन काफी जर्जर हो गया है। मेंटीनेंस के आभाव में यह भवन गिरने की कगार पर पहुंच चुका है। जेडी कार्यालय के संचालित होते हुए यहां कई हादसे टल गए। कई कमरों की छत का प्लास्टर तक गिर गया था। दीवारें कमजोर हो चुकी है। बारिश में पानी तक टपकता है। अब जेडी कार्यालय डाइट के पीछे नए भवन में शिफ्ट हो गया है। यह भवन खाली हो चुका है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जर्जर भवन का मौके पर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह के अंदर भवन को गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि भवन को गिराकर समतल स्थान बनाएं ताकि कार्ययोजना के अनुसार आवश्यक निर्माण कराया जा सके। इस दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।