जबलपुर जीएसटी टीम ने रीवा में मारी रेड, मचा हड़कंप
मंगलवार की सुबह 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्वाईवुड की दुकान पर जीएसटी टीम ने रेड मारी। कई गाडिय़ों से पहुंचे अधिकारियों ने अचानक दुकान में इंट्री मारी। सभी अधिकारी बाहर के थे। जबलपुर की टीम ने रेड मारी है। दिन भर रिकार्ड खंगाले गए। लाखों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा संभव है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
रीवा। जीएसटी की रीवा में ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। अभी तक सतना जीएसटी एईबी विंग ने हड़कंप मचा रखा था। अब बाहर की टीम के टारगेट में यहां के व्यापारी आ गए हैं। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे शहर के ईदगाह घोघर के पास संचालित शिल्पी प्लाईवुड नाम की दुकान में जबलपुर की जीएसटी टीम ने दबिश दी। कई व्हीआईपी वाहन में सवार अधिकारी व कर्मचारियों दुकान और गोदाम में रेड मारी। टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने टीम पहुंची है। सूत्रों ने बताया कि टीम फर्म से जुड़े अन्य संस्थान और गोदाम में भी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। जहां पर भारी अनियमितता मिली है। सूत्रों की माने तो मंगलवार की देर शाम तक जांच जारी। इस दौरान लाखों रुपये की कर चोरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन जांच टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। कार्रवाई पूरा होने में बुधवार की दोपहर तक का वक्त लगने का अनुमान है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उक्त फर्म में कितने की टैक्स चोरी की गई है। बाहर से आई टीम ने स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को कार्रवाई में शामिल नहीं किया। इस कार्रवाई से फिर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आचार संहिता के दौरान कई दुकानों में रेड मारी गई
जीएसटी ने आचार संहिता लगने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। सतना जीएसटी एईबी विंग ने रीवा में बर्तन व्यापारियों से लेकर सराफा व्यापारियों तक के ठिकानों पर रेड मारी थी। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी थी। होजरी व्यापारी के दुकान और गोदाम में भी रेड मारी थी। इसके अलावा सतना और सीधी में भी टीम ने दबिश दी थी। यहां भी बर्तन और कपड़ा व्यापारियों के यहां रेड मारी थी। अब बाहर की टीम ने भी रीवा में दबिश दे दी है।